Buxar News: दो बाइकों की आमने-सामने की टक्कर में दो चचेरे भाइयों की मौत

Buxar News:बक्सर के धनसोई थाना क्षेत्र के बिरना-खरवनिया गांव के पास दो बाइकों की आमने-सामने टक्कर में दो चचेरे भाइयों की मौत हो गयी

By RAVIRANJAN KUMAR SINGH | March 29, 2025 10:12 PM

धनसोई. बक्सर के धनसोई थाना क्षेत्र के बिरना-खरवनिया गांव के पास दो बाइकों की आमने-सामने टक्कर में दो चचेरे भाइयों की मौत हो गयी. दुर्घटना शनिवार को दोपहर चार बजे के लगभग धनसोई थाना के बिरना खरवानिया मोड़ के समीप हुई. मृतक का पहचान रोहित कुमार (18 वर्ष) पिता अरविंद भुइयां के रुप में हुआ है. वहीं बनारसी कुमार ( 16 वर्ष) पिता कामता भुइयां के रूप में हुई है. घटना कि सूचना मिलते ही मौके पर धनसोई के थानाध्यक्ष ज्ञानप्रकाश पहुंचे. घटना के संबंध में थानाध्यक्ष ने बताया कि रोहित बाइक से बनारसी के साथ उसके गांव चपटही जा रहा था. तभी धनसोई-दिनारा पथ पर उनकी बाइक दूसरी बाइक से टकरा गयी. दूसरे वाहन पर एक महिला अपने पति के साथ सफर कर रही थी. उन्हें बहुत ज्यादा चोट नहीं है. वह घटना के बाद अपनी बाइक छोड़कर भाग गये. जो युवक दुर्घटना का शिकार हुआ है.उ सका सिर बाइक के अगले हिस्से से टकराने के कारण फट गया था. और इस कारण से उसकी मौके पर मौत हो गयी. फिलहाल पुलिस शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए जिला अस्पताल भेजा गया है. और बाइक को अपने कब्जे में लेकर थाना ले आयी.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है