बक्सर : नेहरू युवा केंद्र व नमामि गंगे परियोजना के तहत सिमरी प्रखंड के दुधीपट्टी गांव में युवाओं व गंगा दूतों के साथ बैठक की गयी. बैठक में बरसात के दिनों में ज्यादा-से-ज्यादा पौधरोपण, गांव को प्लास्टिक मुक्त कैसे बनाया जाये. इस विषय पर चर्चा की गयी. मौके पर उपस्थित नमामि गंगे परियोजना के जिला परियोजना अधिकारी शैलेश कुमार राय ने बताया कि प्लास्टिक पर्यावरण के लिए बहुत ही हानिकारक है. हम युवाओं का यह कर्तव्य है कि प्लास्टिक का बहिष्कार व्यक्तिगत स्तर पर करें, स्वयं जागरूक हों और लोगों को भी जागरूक करें. वहीं राष्ट्रीय युवा स्वयंसेवक सोनू दुबे ने बताया कि अपने गांव को प्लास्टिक मुक्त बनाने में हम सभी युवा सामने आयेंगे और अपने गांव को इससे बचायेंगे. बैठक के पश्चात युवाओं ने प्लास्टिक को समाज से दूर करने के लिए शपथ भी ली. बैठक में अतुल राय, राहुल राय, पवन शंकर राय, जग नारायण राय, पंकज राय, अरुण राय, गोलू कुमार, कृष्णा शर्मा समेत अन्य शामिल रहे.
प्लास्टिक मुक्त गांव बनाने का लिया गया निर्णय
नेहरू युवा केंद्र व नमामि गंगे परियोजना के तहत सिमरी प्रखंड के दुधीपट्टी गांव में युवाओं व गंगा दूतों के साथ बैठक की गयी. बैठक में बरसात के दिनों में ज्यादा-से-ज्यादा पौधरोपण, गांव को प्लास्टिक मुक्त कैसे बनाया जाये.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement