300 मीटर दौड़ में दीपक ने मारी बाजी
प्रखंड अंतर्गत नियाजीपुर गांव मे महावीर पूजा समिति के तत्वावधान में त्रिदिवसीय कार्यक्रम का आगाज मंगलवार से जयनाथ महर्षि उपमन्यु प्लस टू उच्च विद्यालय के प्रांगण से किया गया
सिमरी
. प्रखंड अंतर्गत नियाजीपुर गांव मे महावीर पूजा समिति के तत्वावधान में त्रिदिवसीय कार्यक्रम का आगाज मंगलवार से जयनाथ महर्षि उपमन्यु प्लस टू उच्च विद्यालय के प्रांगण से किया गया. जहां समिति की ओर से पहले दिन के कार्यक्रम में विभिन्न प्रकार के एथलीट प्रतियोगिता का आयोजन किया गया. जिसमें पुरुष एवं महिला प्रतिभागियों ने बढ़-चढ़ कर भाग लिया. इस प्रतियोगिता में खेल के प्रति प्रतिभागियों में काफी उत्साह दिखायी दिया. इस दौरान दौड़, गोला फेक, हाइ जंप, लौंग जंप, व अन्य प्रतियोगिता में सैकड़ों प्रतिभागियों ने भाग लिया. बहरहाल 300 मीटर की पुरुष रेस में उतरप्रदेश से प्रतिभागियों का संपूर्ण दबदबा रहा. जहां बलिया जिला निवासी सोनू कुमार राजभर प्रथम, दीपक कुमार द्वितीय, व गहमर निवासी कृष्णा चौधरी तृतीय स्थान पर रहे. वहीं 300 मीटर की महिला रेस में गाजीपुर जिला के रेवतीपुर निवासी आरती यादव प्रथम,बक्सर निवासी रूपा कुमारी,चांदनी कुमारी द्वितीय व तृतीय स्थान पर रही. इसके अलावा 100 मीटर पुरुष रेस में गाजीपुर निवासी मोहित कुमार प्रथम,आरा निवासी सोनू यादव द्वितीय गाजीपुर निवासी अंगद कुमार भारती तृतीय स्थान हासिल किया. वहीं 100 मीटर की महिला रेस में उतरप्रदेश के बच्चियों का गजब का दबदबा दिखा. प्रथम, द्वितीय,व तृतीय स्थान पर प्रिति कुमारी, नीकी कुमारी, बबली वर्मा ने मैदान में साबित कर दिया कि हम किसी से कम नहीं हैं. वहीं 400 मीटर की रेस में तिलक राय के हाता गांव निवासी रोहित कुमार प्रथम, जय प्रकाश यादव, द्वितीय गोलू यादव और तृतीय स्थान पर रहे. साथ ही 800 मीटर की रेस में क्रमवार प्रथम, द्वितीय तृतीय स्थान पर मनीष कुमार, विकास रेसर, मिथुन कुमार रहे. वही 1600 मीटर की लंबी रेस में उतरप्रदेश के तीनों प्रतिभागियों ने परचम लहराते हुए प्रथम, द्वितीय व तृतीय स्थान प्राप्त कर खुब तालियां बटोरी. गहमर निवासी कृष्णा चौधरी,बलिया निवासी जयप्रकाश राजभर, व बनारस निवासी आकाश कुमार चौहान ने मैदान की सारी रिकॉर्ड ध्वस्त कर दी. इस अवसर पर अतिथियों ने हरी झंडी दिखायी. कार्यक्रम की शुभारंभ करते हुए एथलीट प्रतियोगिता में आये प्रतिभागियों को उज्ज्वल भविष्य की कामना की तथा खेलो के महत्व के बारे में बताते हुए कहा कि खेलकूद का हमारे जीवन में महत्वपूर्ण योगदान होता है. खेलों से बच्चों के जीवन में सहयोग की भावना का विकास होता है. खेलकूद से बच्चे शारीरिक और मानसिक सुदृढ़ होते हैं. इस मौके पर अध्यक्ष एकराम पाठक, सचिव रविशंकर पाठक, मनोज कुमार पाठक, जन्मेजय पाठक, परशुराम पाठक, नवीन शंकर पाठक, हरेंद्र पाठक, बिहारी यादव, संजय पासवान, उमाशंकर राम के अलावा अन्य मौजूद रहे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है