22.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

दीपावली आज, लक्ष्मी व गणेश की घर-घर की जायेगी पूजा

दीपों का त्योहार दीपावली आज मनायी जायेगी. इस मौके पर आंगन से लेकर घर तक झिलमिल सितारों व दीया की उजाले से जगमग होंगे.

बक्सर.

दीपों का त्योहार दीपावली आज मनायी जायेगी. इस मौके पर आंगन से लेकर घर तक झिलमिल सितारों व दीया की उजाले से जगमग होंगे. इसके पहले लोगों ने घरों की साफ-सफाई व रंग-रोगन कर तैयारियां पूरी ली. घरों की साफ-सफाई व रंग-रोगन के कार्य में लोग गत कई दिनों से व्यस्त थे. वही पूजा-पाठ व पटाखा समेत अन्य सामान की खरीदारी को लेकर बुधवार को दूसरे दिन भी बाजार गुलजार रहा. दीपोत्सव को लेकर प्रशासनिक तैयारियां भी पूरी कर ली गयी है. अलर्ट जारी कर दिया गया है. वहीं जगह-जगह मजिस्ट्रेट व पुलिस की तैनाती कर दी गयी है. कार्तिक मास की अमावस्या तिथि को दीपावली पर्व मनाया जाता है. पौराणिक मान्यता के अनुसार त्रेता युग में इसी तिथि को चौदह वर्ष के वनवास के भगवान श्रीराम अयोध्या लौटे थे. जिनके स्वागत में आयोध्यावासियों द्वारा नगर की साफ-सफाई के घी के दीयों से दीपोत्सव मनाकर खुशी का इजहार किया गया था. जिससे अमावस्या की अंधेरी रात में अयोध्या नगरी घी के दीयों से जगमग हो गयी थी. सो इसे स्वच्छता व प्रकाश का पर्व भी कहा जाता है.

फुटपाथ पर सजे लावा-मूरी, चुल्ह-चुकिया समेत पटाखे की सजी दूकानें : डुमरांव.

दीपों का पर्व दीपावली को लेकर गोला रोड में काफी भीड़ देखने को मिला. स्टेशन रोड से शहीद गेट जाने में लोगों को काफी परेशानी का सामना करना पडा. दीपावली को लेकर फुटपाथ पर पटाखें, लावा-मूरी, चीनी मिठाई, गणेश-लक्ष्मी, चुल्ह-चुकिया, दीया, पंच मंदिर की मूर्ति सहित अन्य दूकानों पर खरीदारों की भीड़ रहीं. पर्व को लेकर बच्चों में खासा उत्साह देखने को मिला. दीपावली के दिन अधिकतर घरों व दुकानों में गणेश-लक्ष्मी की पूजा होती है, इसको लेकर लोग खरीददारी करते दिखे. जैसे-जैसे शाम होता गया, मुख्यमंडी गोला रोड में चहल-पहल बढ़ता गया. सड़क पर दूकान के साथ आवागमन से गुलजार रहा. ऐसे गोला रोड के अलावे चैक रोड, स्टेशन रोड, राजगढ़ चैक सहित विभिन्न मुहल्लों के दुकानों पर दीपावली को लेकर आवश्यकता की सामग्री भी बिक्री हुई. वहीं बर्तन सहित इलेक्ट्रानिक्स, सोने-चांदी की दुकानों पर भी दीपावली के पूर्व संध्या पर लोगों ने खरीददारी की. दूसरी तरफ दीपावली पर्व को लेकर मिठाई दुकानदारों देर रात तक तैयारी में लगे दिखें. जबकि मुख्य सड़क के कई जगहों पर मिठाई दुकान लगाने के लिए टेंट लगाते दिखें. दीपावली पर्व पर सामग्री बिक्री करने वाले दुकानदारों ने बताया कि पिछले साल की अपेक्षा बिक्री कम है. बात चाहें जो भी पर्व को लेकर बच्चों में उत्साह देखते बन रहा है. घरों में नये डिजाइन में घरौंदा बनाया गया. जबकि कई लोेग रेडिमेड थर्माकोल से निर्मित घरौंदा भी घर लेकर पहुंचे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें