Loading election data...

फाइल- 24- दिल्ली यूनिवर्सिटी में नव चयनित असिस्टेंट प्रोफेसर डॉ धर्मेन्द्र कुमार यादव का हुआ स्वागत

दिल्ली यूनिवर्सिटी में नव चयनित असिस्टेंट प्रोफेसर डॉ धर्मेन्द्र कुमार यादव का हुआ स्वागत

By Prabhat Khabar News Desk | June 23, 2024 8:54 PM

23 जून- फोटो- 18- बक्सर स्टेशन पर स्वागत करते लोग चौसा. दिल्ली विश्वविद्यालय में नव चयनित असिस्टेंट प्रोफेसर डॉ धर्मेंद्र कुमार यादव पहली बार रविवार को बक्सर अपने गांव चौसा पहुंचे. बक्सर स्टेशन पहुंचने के क्रम में चौसा नगर पंचायत के सम्मानित लोगों द्वारा फूल मालाओं से उनका स्वागत किया. जैसे ही अपने घर पहुंचे चौसा नगर पंचायत के मुख्य पार्षद किरण देवी द्वारा फूल माला एवं आरती उतारकर डॉ धर्मेंद्र कुमार का स्वागत किया गया. डॉ धर्मेंद्र कुमार ने बताया कि मेरा शिक्षा दीक्षा आदर्श उच्च विद्यालय चौसा से हुई है. उच्च शिक्षा इलाहाबाद विश्वविद्यालय से स्नातक एवं स्नातकोत्तर के बाद पीएचडी भी मैंने वहीं से किया. मैं एक किसान का बेटा हूं. मैं पढ़ाई के क्रम में ही सोच लिया था कि मुझे शिक्षक बनना है. कठिन संघर्ष एवं मेहनत से मैं अपना तैयारी करता था . अपनी मेहनत के बदौलत मैंने लक्ष्य हासिल किया. मुझे शुरू से ही पठन- पाठन मैं मन लगता था और मैं हमेशा सोचता था कि जिस गरीब किसान परिवार से मैं आता हूं मैं शिक्षक बन जाता हूं तो पहली प्राथमिकता के तौर पर समाज के कमजोर परिवार के विद्यार्थियों के साथ अन्य छात्रों को भी हर स्तर से मदद करने के लिए तैयार रहूंगा. मैं चाहता हूं बक्सर हो या बिहार अधिक से अधिक संख्या में हमारे जिला के लोग पढ़े और अच्छे-अच्छे जगह पर पहुंचकर अपना परिवार का और अपना नाम रोशन करें. मेरी पढ़ाई में मेरे माता और पिता के साथ मेरे बड़े भाई अधिवक्ता डॉ मनोज कुमार यादव पूर्व जिला पार्षद बक्सर, विनोद कुमार अधिवक्ता बक्सर, मेरी बहन बबीता कुमारी एवं हमारे गुरु और इलाहाबाद विश्वविद्यालय के विद्वान प्रोफेसर डॉ आरके पांडेय का काफी योगदान रहा है. जिसको मैं जिंदगी भर भूल नहीं सकता हूं. स्वागत करने के क्रम में मंगल देव पासवान, भरत पांडेय, नीतीश कुमार उपाध्याय, हरिशंकर राम, विजय राम, आशीष पासवान, रामप्रवेश राजभर, गोविंद खरवार, ईश्वर दयाल यादव, दीपक चौधरी, इम्तियाज रजक, संजय कुमार यादव, चंद्रमा सिंह यादव, उमेश कुमार सिंह, सुरेंद्र सिंह, लक्ष्मण राम, समीम साईं, सलीम साइ, सिराजुद्दीन साइ, निसार शाह, अरविंद उपाध्याय, शंकर प्रसाद, उदय कुमार तत्वा, बिहारी राम, दिलबहार पासी, राम लखन पाल, बबलू पाल, मुन्ना खरवार, गोविंद खरवार आदि शामिल रहे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version