Buxar News: बूंदाबांदी के बाद जिले में सुबह से ही छाया रहा घना कोहरा

Buxar News: जिला रविवार को अहले सुबह पूरी तरह से घना कोहरा के सफेद चादर से ढंग गया.

By Prabhat Khabar News Desk | December 29, 2024 10:16 PM

बक्सर

. जिला रविवार को अहले सुबह पूरी तरह से घना कोहरा के सफेद चादर से ढंग गया. वाहनों की गति पर विराम लग गया था. नगर के साथ ही जिले के सभी सड़कों पर लाइट एवं इंडिकेटर के सहार संचालित होते रहे. विजिबिलिटी शून्य बनी रही. दोपहर के समय में नगरों एवं शहरी क्षेत्रों में आसमान में सूर्य भगवान हल्की रोशनी के साथ टिमटिमाते दिखे.

ग्रामीण क्षेत्रों में छाया कोहरा

ग्रामीण क्षेत्रों में कोहरा का प्रभाव पूरे दिन कायम रहा. इसके साथ ही ठंड मे भी इजाफा हो गया है. इस क्रम में एनएच पर कोहरे के कारण दो बड़ी दुर्घटना भी हुई है. वहीं बक्सर पटना एनएच-922 पर भी वाहनों की गति थम सी गई थी. विजिविलिटी लगभग 20 से 30 गज में सिमट गई थी. सामने आने के बाद वाहनों की लाइट ही टीमटीमाटी दिखी. घने कोहरे के चादर से न केवल जिले के सुदुरवर्ती क्षेत्र बल्कि नगर भी प्रभावित रहा. ग्रामीण क्षेत्रों में घने सफेद चादर रूपी कोहरा का तो हाल और भी ज्यादा था. घना कोहरा सडकों पर दौड रही वाहनों के लिए हादसे का निमंत्रण दे रहा था.

पूरे दिन होती ही बूंदाबांद

ज्ञात हो कि शनिवार के दिन जिले में बूंदाबांदी के बाद रविवार को दिन के समय बढने के साथ ही धूप खिला. जिसके बाद लोगों ने राहत महसूस की. अचानक छाये घने कोहरे के कारण आम जन जीवन अस्त व्यस्त हो गया. विजिविलिटी कम होने के कारण सुबह सड़कों पर वाहनों का आवागमन कम रहा. तापमान अधिकतम तापमान दिन में 23 डिग्री एवं न्यूनतम 15 डिग्री सेल्सियस बनी रही. वहीं शहर से बाहर विजिविलिटी नहीं के बराबर रही. लोगों को आवागमन में काफी परेशानी का सामना करना पड़ा. वाहनें हेडलाइट जलाने के बाद भी रेंगते हुए चलते रहे.

कोहरे से बचाव को लेकर इन बातों का रखें ध्यान

वाहनों पर अनिवार्य रूप से आगे और पीछे रिफ्लेक्टर टेप लगवाएं.

वाहन की आगे-पीछे की लाइट, फॉग लाइट और इंडिकेटर का समय-समय पर परीक्षण कराते रहें.

कोहरे में चलते समय हेडलाइट को लो-बीम पर रखकर चलें.

कोहरे में वाहनों के इंडिकेटर जलाकर सफर करें.

वाहन को अपनी लेन में ही रखें, ओवरटेक करने से बचें.

वाहन को धीमी गति से चलाएं, तीव्र गति जानलेवा हो सकती है.

वाहनों को किसी हालत में सड़क पर पार्क न करें.B

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version