9.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

फर्जी कागजातों पर बहाल शिक्षक को बर्खास्त करने का डीइओ ने दिया निर्दश

जिले में फर्जी कागजातों पर बहाल शिक्षकों पर लगातार कारवाई की जा रही है. इस क्रम में दो शिक्षकों पर फिर कार्रवाई की गयी है

बक्सर. जिले में फर्जी कागजातों पर बहाल शिक्षकों पर लगातार कारवाई की जा रही है. इस क्रम में दो शिक्षकों पर फिर कारवाई की गई है. जिसमें एक मामला इटाढ़ी प्रखंड एवं एक डुमरांव प्रखंड का शामिल है. उत्तर प्रदेश के गाजीपुर निवासी मध्य विद्यालय इटाढ़ी में पदस्थापित अमित कुमार का निवास प्रमाण पत्र एवं जाति प्रमाण पत्र फर्जी निकला है. जांच में मामला सामने आने के बाद विभाग ने कारवाई किया है. अजित कुमार के आवास एवं जाति प्रमाण पत्र के गलत होने को लेकर लोक शिकायत पदाधिकारी के पास शिकायत की गई थी. जिसे जांच में शिकायत को सही पाया गया था. जिसके बाद लोक शिकायत के निर्देश पर जिला शिक्षा पदाधिकारी ने नियोजन इकाई को पत्र जारी कर यथाशीघ्र बर्खास्त करने करने का निर्देश जारी किया है. वहीं दूसरा मामला डुमरांव प्रखंड के उर्दू मध्य विद्यालय भरखर का है. जहां नासिर हसन ने लोक शिकायत में परिवाद दाखिल किया गया था. जिसमें कहा गया था कि शिक्षिका जमीला खातून फर्जी महिला के नाम पर नौकरी कर रही है. डुमरांव नगर की रहने वाली जमीला खातुन रोहतास जिले के कोचस की रहने वाली राबिया प्रवीन के नाम पर फर्जी तरीके से नौकरी कर रही है. दाखिल परिवार की सुनवाई में परिवाद को सही पाया गया था. जिसके बाद प्रमंडलीय लोक शिकायत ने 6 माह पूर्व ही बर्खास्त करने, एफआईआर करने एवं वेतन के रूप में दिये गये राशि की वसूली का निर्देश दिया गया था. जिसमें जमीला खातून को केवल बर्खास्त करने का आदेश दिया गया था. अबतक एफआईआर एवं वेतन की राशि की वसूली नहीं होने के बाद शिकायतकर्ता ने फिर से कारवाई को लेकर पहल किया है. जिसके बाद जिला शिक्षा पदाधिकारी मो. शारीक अशरफ ने एक पत्र नियोजन इकाई को जारी किया है. जिसमें कहा है कि आदेश का अवहेलना हो रही है. नियोजन इकाई को जमीला खातून पर एफआईआर करने एवं वेतन मद में दी गई राशि वसूली करने का निर्देश दिया है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें