12.4 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

शिक्षा से ही समाज का विकास संभव : बीडीओ

प्रखंड के तियरा प्लस टू रघुवंशी कुंवरी उच्च विद्यालय में शिक्षक दिवस धूमधाम के साथ मनाया गया

राजपुर . प्रखंड के तियरा प्लस टू रघुवंशी कुंवरी उच्च विद्यालय में शिक्षक दिवस धूमधाम के साथ मनाया गया. जिसकी अध्यक्षता विद्यालय के प्रधानाध्यापक ब्रजेश राय ने की.कार्यक्रम के आरंभ में सवर्पल्ली डॉक्टर राधाकृष्णन के चित्र के समक्ष पुष्प अर्पित कर माल्यार्पण किया गया. मुख्य अतिथि बीडीओ सिद्धार्थ कुमार ने छात्रों को संबोधित करते हुए कहा कि शिक्षा से ही समाज का विकास संभव है.जिसमें गुरु का महत्व काफी बड़ा है. ईश्वर को पाने के लिए आदमी हर जगह प्रार्थना करता है. शिक्षा पाने के लिए हमें गुरु का मार्गदर्शन होना चाहिए. गुरु हर कठिन परिस्थिति से बाहर निकालने के लिए होता है. हमारे पहले गुरु माता-पिता है जहां से सामाजिक ज्ञान से अवगत होने के बाद आदमी शिक्षा ग्रहण करने के लिए स्कूल जाता है. देश की व्यवस्था को समझने के लिए स्कूल जाकर यहां से ज्ञान अर्जित करते हैं. यहीं से हम सबको सामाजिक व्यवस्था एवं राजनीतिक व्यवस्था के साथ धरती को बचाने सहित अन्य व्यवस्थाओं की जानकारी प्राप्त करते हैं. मानव के बीच मानवता की सीख, कुशल व्यवहार से सीख लेकर आगे पढ़ने के लिए प्रेरणा मिलती है. आज उनके जन्मदिन पर हम सभी को संकल्प लेकर जीवन में कुछ अच्छा करने की प्रेरणा लेने की जरूरत है. आने वाले दिनों में इस स्कूल के छात्र अच्छे शिक्षक, वैज्ञानिक, अधिकारी एवं अन्य पदों पर पहुंचकर गुरु का नाम रौशन करें. प्रधानाध्यापक ब्रजेश राय ने कहा कि शिक्षक सर्वक्षेष्ठ होते है.यह अपने शिक्षा से एक अच्छे समाज एवं देश का निर्माण करते हैं. गुरु का मान सम्मान हमेशा होना चाहिए. प्रखंड शिक्षा पदाधिकारी हृषिकेश कुमार सिंह ने विद्यालय के सभी शिक्षकों को सम्मानित करते हुए इनके उज्जवल भविष्य की कामना कर कहा कि शिक्षक एक अच्छे भविष्य के निर्माण कर्ता है जो आने वाली कई पीढियां को आगे बढ़ाने के लिए मार्गदर्शक होते हैं. हम शिक्षकों से अपील करते हैं कि आगे भी इस भविष्य निर्माण में कर्तव्य का निर्वहन करेंगे. इस मौके पर स्कूली छात्राओं ने विभिन्न सांस्कृतिक कार्यक्रम की प्रस्तुति कर अपने प्रतिभा का उजागर किया. जिसमें अच्छा प्रदर्शन करने वाले सभी छात्र-छात्राओं को सम्मानित किया गया. इस मौके पर सेवानिवृत शिक्षक रामअवतार शर्मा, गजेंद्र प्रसाद, विजय कुमार, संतोष पांडेय, संदीप कुमार, राकेश कुमार, धनंजय पांडेय, मुकेश कुमार,नीलम सिंह, रूबी कुमारी, आकांक्षा यादव, गीता कुमारी, सोनम कुमारी, शिव कुमारी के अलावा अन्य लोग मौजूद रहे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें