सदर प्रखंड की पंचायत समिति सदस्य की बैठक में विकास योजनाओं पर की गयी चर्चा
सदर प्रखंड के कल्याण भवन के सभागार में शनिवार को आयोजित पंचायत समिति की बैठक में विभिन्न विकास योजनाओं पर चर्चा की गयी.
बक्सर.
सदर प्रखंड के कल्याण भवन के सभागार में शनिवार को आयोजित पंचायत समिति की बैठक में विभिन्न विकास योजनाओं पर चर्चा की गयी. प्रखंड सभागार स्थित कल्याण भवन के सभागार में प्रमुख पर अविश्वास प्रस्ताव खारिज होने के बाद पहली बार शनिवार को बीडीसी की बैठक आयोजित हुई. बैठक की अध्यक्षता प्रमुख फूलपातो देवी ने की, जबकि संचालन बीडीओ साधु शरणं पांडेय ने किया. सदन की कार्यवाही शुरू होते ही प्रमुख ने उपस्थित सभी पदाधिकारी, कर्मी और जनप्रतिनिधियों को बैठक में भाग लेने के लिए धन्यवाद दिया. बैठक के दौरान उमरपुर पंचायत के मुखिया धनंजय मिश्रा, धनजी पांडे, छोटे मुखिया ने राशन का मुद्दा उठाते हुए उपभोक्ताओं को कम राशन देने की बात कही. मौके पर मौजूद आपूर्ति पदाधिकारी ने कहा कि अगर इस तरह का शिकायत है तो जांच कर कार्रवाई की जायेगी. ओम प्रकाश तिवारी ने पशु चिकित्सालय का मुद्दा उठाया और सुचारू ढंग से चलाने की बात कही. चिकित्सा पदाधिकारी ने कहा कि जो संसाधन उपलब्ध है उसी के सहारे मवेशियों का इलाज किया जा रहा है. छोटका नुआव पंचायत समिति उपेंद्र कुमार राय मुखिया ने सीडीपीओ पर आरोप लगाते हुए कहा कि आंगनबाड़ी केंद्र से सुपरवाइजर के माध्यम से अवैध तरीका से वसूली किया जा रहा है. इस पर प्रमुख फूलपातो देवी ने कहा क इसकी जांच कराई जायेगी. नदांव पंचायत के पंचायत समिति सदस्य संतोष यादव ने राजस्व कर्मचारियों पर आरोप लगाते हुए कहा कि दाखिल खारिज में जो बंदरबाट हो रहा है उसकी जांच कराया जाये. राजस्व अधिकारी व प्रभारी सीओ राजन कुमार ने कहा कि इस मामले की जानकारी उन्हें नहीं है. इसका जांच कराया जायेगा. अगर राजस्व कर्मचारी दोषी पाए जाते हैं तो उनके विरोध में विभागीय करवाई किया जायेगा. वहीं सदन में सुरेश यादव ने कहा कि मनरेगा के द्वारा बिना पारित किए गए योजना पर काम कराया गया है जिसका जांच होनी चाहिए. मनरेगा को लेकर उठाए गए सवाल पर इसके अलावा सदस्यों ने बिजली, सिंचाई, स्वास्थ्य, शिक्षा, मनरेगा योजना, जीविका, बैंक, जन्म-मृत्यु, नल-जल, सड़क, पुल-पुलिया समेत अन्य मुद्दों को उठाया. सदस्यों के स्तर पर उठाये गये मुद्दों को पदाधिकारियों ने जवाब दिया एवं प्रस्ताव में लिया गया. बैठक में भाग नहीं लेने वाले कर्मचारी व अधिकारियों के प्रखंड प्रमुख ने स्पष्टीकरण मांगा एवं दो दिन के अंदर जवाब देने का निर्देश दिया. सदन में 15वीं वित्त एवं छठवें वित्त का सदन के सभी सदस्य ने सर्व सम्मति से पारित किया. प्रमुख फूलपातो ने बैठक को सफल बताते हुए सभी सदस्यों के प्रति आभार व्यक्त करते हुए धन्यवाद दिया. बैठक में प्रखंड पंचायती राज्य पदाधिकारी ममता कुमारी, प्रखंड कृषि पदाधिकारी राजेश कुमार, मनरेगा कार्यक्रम पदाधिकारी, जनसेवक अनिल कुमार, ग्राम पंचायत सेवक ज्वाला सिंह, सुमित कुमार, चंद्रमा कुमार, कुंदन कुमार, नंदकिशोर कुमार शामिल रहे.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है