शहर के रामरेखाघाट पर तीन खंडों में होगा विकास का काम

नगर के प्रसिद्ध ऐतिहासिक एवं धार्मिक महता वाले रामरेखाघाट को सुंदर एवं आकर्षक बनाने को लेकर नगर परिषद से विभागीय स्तर पर कार्य कराया जा रहा है.

By Prabhat Khabar News Desk | December 4, 2024 9:10 PM
an image

बक्सर.

नगर के प्रसिद्ध ऐतिहासिक एवं धार्मिक महता वाले रामरेखाघाट को सुंदर एवं आकर्षक बनाने को लेकर नगर परिषद से विभागीय स्तर पर कार्य कराया जा रहा है. विभागीय स्तर पर कार्य तीन खंडों में कराया जा रहा है. जिसमें पहले खंड की तहत नाले का निर्माण कराया गया है. वहीं दूसरे खंड की तहत मुख्य सड़क से रामरेखाघाट पर जाने वाली सड़क पर प्रवेश द्धार का निर्माण विभागीय स्तर पर ही 15 लाख रुपये से कराया जाएगा. इसके तहत भी तैयारी शुरू कर दिया गया है. पूर्व में धनुष आकार का बना गेट को नगर परिषद से तोड़ दिया गया है. जिसके स्थान पर अब बड़ा गेट का निर्माण कराया जाएगा. वहीं तीसरे खंड में मुख्य गेट से रामरेखाघाट स्थित गंगा घाट तक लाल टाइल्स लगाने की योजना है.

पूर्व से निर्मित प्रवेश द्वार टूटा :

नगर परिषद रामरेखाघाट को पर्यटन की दृष्टि से विकास को लेकर निर्माण कार्य कराया जा रहा है. इस क्रम में रामरेखाघाट के प्रवेश द्वार पर बने पूर्व के प्रवेश द्धार को नगर परिषद ने तोड़वा दिया है. जहां दूसरे खंड के तहत विशाल लाल पत्थर से गेट का निर्माण कराया जायेगा. जिससे घाट पर जाने के रास्ता को नया व आकर्षक लुक दिया जा सके. जिससे बाहर से आने वाले पर्यटकों को सुखद अनुभव हो सके. वहीं गेट के निर्माण के साथ रामरेखाघाट स्थित गंगा घाट तक पहुंचने के फुटपाथ पर भी लाल टाइल्स लगाया जायेगा. निर्माण कार्य को लेकर नगर परिषद के कार्यपालक पदाधिकारी ने बताया कि विभागीय स्तर पर कार्य कराया जा रहा है. लेकिन कितने राशि से निर्माण कार्य कराया जा रहा है यह उन्हें मालूम नहीं है.

क्या कहते हैं चेयरमैन प्रतिनिधि

विभागीय स्तर पर काम कराया जा रहा है. इसके लिए टेंडर की प्रक्रिया नहीं अपनायी गयी है. जिसमें प्रथम खंड के तहत नाली का निर्माण कराया गया है. दूसरे खंड के तहत 15 लाख रुपये से बड़ा गेट का निर्माण कराया जायेगा. जिसकी तैयारी पूरी कर ली गयी है. विभागीय स्तर पर पैसे की उपलब्द्धता के आधार पर निर्धारित 15 लाख रुपये तक की राशि से निर्माण कराया जायेगा. वहीं तीसरे खंड केे तहत लाल टाइल्स से फूटपाथ का निर्माण होगा. नेयमतुल्ला फरीदी, प्रतिनिधि, चेयरमैन नगर परिषद, बक्सर

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Exit mobile version