Loading election data...

श्रद्धालुओं ने महर्षि भृगु को नमन कर मांगा आशीर्वाद

पंचकोसी परिक्रमा की तीसरी रात सदर प्रखंड के भभुअर में गुजरी. नदांव में रात्रि विश्राम के बाद श्रद्धालुओं का जत्था शुक्रवार की सुबह भभुअर पहुंचा.

By Prabhat Khabar News Desk | November 22, 2024 9:47 PM
an image

बक्सर. पंचकोसी परिक्रमा की तीसरी रात सदर प्रखंड के भभुअर में गुजरी. नदांव में रात्रि विश्राम के बाद श्रद्धालुओं का जत्था शुक्रवार की सुबह भभुअर पहुंचा. तीसरे पड़ाव भार्गव सरोवर के तट पर डेरा डालने के बाद श्रद्धालु नित्य क्रिया से निवृत्त हुए और स्नान के बाद भार्गवेश्वर मंदिर में दर्शन-पूजन किए. इसके बाद दान-पुण्य कर चूड़ा-दही का स्वाद चखने के साथ महर्षि भृगु को याद करते हुए रात गुजारे. पंचकोसी का दूसरा पड़ाव गुरुवार को नदांव स्थित नारद आश्रम में था. वहां रात्रि विश्राम के पश्चात पंचकोसी यात्री सूर्योदय से पूर्व भार्गव आश्रम के लिए रवाना हुए. धर्माचर्याों की अगुवाई में हुई सरोवर की परिक्रमा : भभुअर में सिद्धाश्रम व्याघ्रसर (बक्सर) पंचकोसी परिक्रमा समिति के अध्यक्ष व वसांव पीठाधीश्वर श्री अच्युत प्रपन्नाचार्य जी महाराज की अगुवाई में श्रद्धालुओं ने भार्गव सरोवर की परिक्रमा की. इस दौरान उनके द्वारा भार्गव मुनी व भगवान श्रीराम के जयघोष किए जा रहे थे. इस मौके पर चरित्रवन स्थित श्रीनिवास मंदिर के महंत श्री दामोदर प्रपन्नाचार्य व रामरेखाघाट स्थित छोटी मठिया के महंत श्री अनुग्रह नारायण दास आदि धर्माचार्यों के अलावा सैंसड़ मठ के प्रबंधक उद्धवाचार्य व सुदर्शनाचार्य जी मौजूद थे. इसके अलावा वहां कई गणमान्य लोग भी पहुंचे थे. जिनमें कांग्रेस जिलाध्यक्ष डॉ मनोज पांडेय समेत अन्य नेता शामिल थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Exit mobile version