21.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

फाइल- 28- सावन माह की अंतिम सोमवारी को लेकर शिवालयों में उमड़ेगी भीड़

सावन महीने की अंतिम सोमवारी को लेकर बाबा ब्रह्मेश्वरनाथ में जलाभिषेक करने के लिये बक्सर के रामरेखा घाट से कांवरियों का दल देर शाम रवाना हुआ

बक्सर. सावन महीने की अंतिम सोमवारी को लेकर बाबा ब्रह्मेश्वरनाथ में जलाभिषेक करने के लिये बक्सर के रामरेखा घाट से कांवरियों का दल देर शाम रवाना हुआ. काफी संख्या में कांवरियां गंगा जल लेकर बाबा ब्रह्मेश्वरनाथ के लिये हर-हर महादेव के नारों के साथ विदा हुए़. जिसे लेकर कावर पथ पर सुरक्षा बढ़ा दी गयी है. ब्रह्मपुर स्थित बाबा ब्रह्मेश्वरनाथ मंदिर में पूरे सावन माह में अन्य जिलों से भी लोग जलाभिषेक करने पहुंचते हैं. जिसे लेकर मंदिर की सुरक्षा को लेकर मजिस्ट्रेट तैनात किये गये हैं. भीड़ के मद्देनजर शिवसागर तालाब में नाव समेत गोताखोर की नियुक्ति की गयी है. दर्शनार्थियों को किसी प्रकार की दिक्कत न हो इसे लेकर मंदिर के दोनों छोर पर दो टॉवर बनाये गये हैं. जिस पर से मंदिर के सभी गतिविधियों को देखा जा सके. सावन माह के पाचवीं सोमवारी को लेकर गंगा में स्नान करने को लेकर काफी संख्या में श्रद्धालु शनिवार बक्सर शहर में पहुंच गये. बक्सर के विभिन्न गंगा घाटों से ये कांवर लेकर ब्रह्मपुर स्थित बाबा ब्रह्मेश्वर नाथ मंदिर में पहुंचेंगे. बतादें कि पूरे सावन माह में देवाधिदेव महादेव की आराधना करने को लेकर शहर के विभिन्न गंगा घाट पर श्रद्धालुओं की भीड़ रहती है. रामेश्वनाथ मंदिर, श्रीनाथ मंदिर, गौरीशंकर मंदिर, सुमेश्वरनाथ मंदिर, सिद्धेश्वरनाथ मंदिर, संगमेश्वर नाथ मंदिर, पातलेश्वर नाथ मंदिर, वामनेश्वर महादेव मंदिर में पूरे सावन महीने में भक्तों की जुटान होता है. लिहाजा सावन माह को होने वाली भीड़ के मद्देनजर जगह-जगह मजिस्ट्रेट व दंडाधिकारी प्रतिनियुक्त किये गये है. वही गश्ती दल पूरे सावन माह में रात के समय सक्रिय रहता है. मंदिरों के आस-पास मदार की माला, नीलकंठ, धतूरा, बेलपत्र का बाजार सज गया हैं. वही गेरूुआ वस्त्रों का बाजार भी सज गया है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें