मुंडन संस्कार को लेकर रामरेखा घाट पर उमड़ी श्रद्धालुओं की भीड़

मुंडन संस्कार को लेकर रामरेखा घाट पर उमड़ी श्रद्धालुओं की भीड़

By Prabhat Khabar News Desk | July 8, 2024 10:12 PM

मुंडन संस्कार को लेकर रामरेखा घाट पर उमड़ी श्रद्धालुओं की भीड़

बक्सर. नगर के रामरेखा घाट पर सोमवार को मुंडन संस्कार को लेकर अत्यधिक भीड़ पूरे दिन लगी रही. पूरे दिन आने जाने का क्रम जारी रहा. धार्मिक एवं पौराणिक महता को लेकर रामरेखा घाट पर मुंडन संस्कार को लेकर काफी संख्या में लोग पहुंचे. पौराणिक मान्यता को लेकर किसी विशेष मनौती के तहत बाल गंगा मैया को चढ़ाने की प्राचीन परंपरा रही है. मुंडन का अंतिम समय होने के कारण सुबह से ही अप्रत्याशित भीड़ जुट गई. इस दौरान न केवल जिले से बल्कि अन्य जिलों के साथ ही समीप के उत्तर प्रदेश से काफी संख्या में श्रद्धालु पहुंचे. वही रामरेखा घाट पर पूरे दिन मुंडन संस्कार एवं मनौती को लेकर लोग आते जाते रहे. मान्यता है कि यहां मुंडन व तनाव करने से बच्चें दीर्घायु होते हैं. मुंडन संस्कार को लेकर प्रशासनिक तैयारी नहीं दिखी. नगर के विभिन्न सड़क के माध्यम से अप्रत्याशित वाहन पहुंच गये. जिसके कारण पूरे नगर में अव्यवस्था पूरे दिन कायम रही. नगर के बाईपास रोड से गोलंबर तक वाहनों का जाम लग गया. वहीं चरित्रवन में भी जाम की स्थिति कायम रही. वीर कुंवर सिंह चौक से रामरेखा घाट की ओर जाने वाली सड़क पर बड़े वाहनों की आवाजाही पर रोक लगा दी गई थी. वही रामरेखा घाट के मुख्य गेट से घाट पर जाने वाले सड़क पर दोपहिया वाहनों का प्रवेश भी रोक दिया गया था. जिससे ट्रैफिक व्यवस्था को लेकर किसी तरह की समस्या उत्पन्न न हो. जिसमें ट्रैफिक में लगे पुलिस के जवान वीर कुंवर सिंह चौक से ही गाड़ियों को आगे बढ़ने से रोक दिया. नगर के किला मैदान में भी वाहनों को पार्क कर दिया गया था. जिससे ट्रैफिक व्यवस्था को लेकर किसी तरह की समस्या उत्पन्न ना हो.

रामरेखाघाट पर सड़ी शव से श्रद्धालुओं को हुई परेशानी

नगर के रामरेखाघाट पर एक सड़ी शव के घाट पर लगे होने के कारण काफी बदबू फैल रही थी. जिसके कारण घाट पर मुंडन संस्कार के लिए पहुंचेे श्रद्धालुओं को परेशानी का सामना बदबू से उठानी पड़ रही है. इस दौरान श्रद्धालुओं ने नगर के रामरेखाघाट की सफाई पर सवाल उठाये. श्रद्धालुओं ने बताया कि ऐतिहासिक एवं धार्मिक महता वाले इस घाट की सफाई व्यवस्था काफी दयनीय दिख रही है.

नगर के गोलंबर से वीर कुंवर सिंह चौक तक लगा रहा जाम

नगर के गोलंबर से वीर कुंवर सिंह चौक तक वाहनों की लंबी कतार पूरे दिन लगी रही. सभी वाहन रेंगकर चलते रहे. जिसके कारण एक किलोमीटर की दूरी तय करने में एक घंटा से भी ज्यादा का समय लोगों को लगा. इस दौरान वाहन पूरे दिन रेंगकर चलते रहे. जिस दुरूस्त करने में आम नगर वासियों को परेशानी का सामना करना पड़ा. छोटे वाहन से लेकर बड़े वाहन तक जाम मे फंसे रहे. इस दौरान नगर की ट्रैफिक व्यवस्था पूरी तरह से ध्वस्त रहा. गोलंबर से ज्योति प्रकाश चौक तक पहुंचने में दो से ढाई घंटे तक का समय वाहनों को लगा.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version