22.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

मां डुमरेजनी के वार्षिकोत्सव पूजन में उमड़े श्रद्धालु

सावन माह के अंतिम दिन पूर्णिमा को नगर देवी मां डुमरेजनी का वार्षिकोत्सव पूजन बड़े धूम-धाम से हुआ

– मात्था टेकने व दर्शन के बाद श्रद्धालुओं ने मेला का लिया आनंद, सुदूर क्षेत्र से आए थे दुकानदार

19 अगस्त- फोटो -4- नगर देवी मां डुमरेजनी

19 अगस्त- फोटो -5- मंदिर परिसर में श्रद्धालुओं की भीड़

19 अगस्त- फोटो -6- मंदिर परिसर के बाहर मेला का दृश्य

डुमरांव. सावन माह के अंतिम दिन पूर्णिमा को नगर देवी मां डुमरेजनी का वार्षिकोत्सव पूजन बड़े धूम-धाम से हुआ. वार्षिकोत्सव पूजन पर लगने वाले मेला में श्रद्धालुओं का आवागमन दोपहर से शुरू हुआ, वह देर रात तक सिलसिला जारी रहा. अहले सुबह से वैदिक मंत्रोच्चारण के साथ पूजा अर्चना शुरू हुआ, दोपहर बाद श्रद्धालुओं का आवागमन शुरू हो गया. प्रत्येक साल सावन माह के पूर्णिमा के दिन मां का वार्षिकोत्सव पूजन भव्य मेला का आयोजन होता है. निरंतर मां का दरबार व परिसर की बनावट देखने में आकर्षण लग रहा था. पहले की अपेक्षा मंदिर में काफी विकास कार्य हुआ. मंदिर परिसर के बाहर सड़क के दोनों किनारे लगभग एक किलोमीटर तक दोनों आवागमन वाले रास्ते दुकानें सजी रही है. श्रद्धालुओं को मंदिर परिसर तक पहुंचने में किसी तरह की परेशानी ना हो मंदिर समिति द्वारा रौशनी सहित ध्वनि विस्तार यंत्र लगाया गया था. मंदिर परिसर व बाहर समिति के सदस्य के अलावे महिला-पुरूष पुलिस बल तैनात दिखें. मंदिर प्रबंधन द्वारा श्रद्धालूओं के सहायता को लेकर हेल्प डेस्क बनाया गया था, यहां से लगातार ध्वनि विस्तारक यंत्र उद्घोष हो रहा था. जैसे-जैसे दिन ढलता गया, मंदिर परिसर व मंदिर के बाहर लगे मेले में भीड़ देखते बन रहा था. मंदिर में मां डुमरेजनी के दर्शन बाद श्रद्धालु परिसर स्थित हनुमान जी के मंदिर में पहुंचकर दर्शन करते दिखे. श्रद्धालुओं ने मेला का आनंद जमकर लिया. डुमरांव-विक्रमगंज पथ से मंदिर तक और छठिया पोखरा से मंदिर पहुंच पथ पर ध्वनि विस्तारक यंत्र के साथ समिति के द्वारा रोशनी की व्यवस्था की गई थी. भीड़ इस कदर था कि देर शाम में 15 मिनट का रास्ता आधा घंटा में श्रद्धालुओं को पूरा करना पड़ा रहा था. मंदिर परिसर व मंदिर परिसर के बाहर लगने वाले मेला पर मंदिर प्रबंधन समिति ड्रोन के अलावे वीडियोग्राफी के माध्यम से नजर रखे हुए थे. किसी तरह की अनहोनी न हो, इसके लिए प्रशासन के साथ समिति के सदस्य तत्पर दिखें. प्रशासन द्वारा एनएच 120 सड़क किनारे और दक्षिण टोला होते हुए शिव मंदिर के आस पास पार्किंग की व्यवस्था कर रखी थी. मंदिर के अंदर व बाहर के अलावा मंदिर से जूडे सड़क पर जगह जगह मजिस्ट्रेट के साथ पुलिस बल की तैनाती अनुमंडल प्रशासन द्वारा किया गया था. एसडीएम राकेश कुमार, एसडीपीओ अफाक अख्तर अंसारी, थानाध्यक्ष शंभू कुमार भगत, बीडीओ संदीप कुमार पाण्डेय, सीओ समन प्रकाश वार्षिकोत्सव पूजन पर लगने वाले मेला पर नजर रखे हुए थे. एसडीपीओ ने कहां कि लगने वाले भीड़ को नियंत्रित करने के लिए दो जगह पार्किंग व चार जगह बैरकेटिंग के साथ मजिस्ट्रेट के साथ पुलिस बल की तैनाती किया गया था.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें