Buxar News: भक्ति करना मनुष्य का परम कर्तव्य : प्रज्ञा पांडेय
Buxar News शहर के बाइपास रोड स्थित सोहनी पट्टी पाल नगर में विगत 4 दिसंबर से श्रीमद् भागवत ज्ञान यज्ञ कथा लाल बिहारी प्रसाद के नेतृत्व में चल रहा है
बक्सर. शहर के बाइपास रोड स्थित सोहनी पट्टी पाल नगर में विगत 4 दिसंबर से श्रीमद् भागवत ज्ञान यज्ञ कथा लाल बिहारी प्रसाद के नेतृत्व में चल रहा है.ज्ञान यज्ञ में पूजनोत्सव एवं पारायण कार्य की भूमिका आचार्य पंडित सिद्धेश्वर नाथ, जगदीश नारायण दुबे ,बृज नारायण मिश्र रामविलास उपाध्याय के तहत निभाई जा रही है.
भगवान के चरणों की सेवा करना जरुरी
कथा के दौरान आचार्या किशोरी प्रज्ञा पांडेय ने कहा कि भगवान के चरणों की सेवा करना, भगवान की वंदना करना और भगवान की भक्ति करना मनुष्य का परम कर्तव्य है. अपने आप को भगवान के चरणों में समर्पित कर देना चाहिए. इस तरह नौ प्रकार की भक्ति है. प्रहलाद ने अपने आप भगवान में समर्पित कर दिए थे. जिसे उनका बाल बांका तक नहीं हो पाया. उन्होंने कहा कि भगवान पर पूर्ण विश्वास एवं भरोसा रखकर कोई भी कार्य को करनी चाहिए. भगवान भक्त के बस में होते हैं. कथा सुनने के लिए श्रोताओं की भीड़ जुट रही है. मौके पर अजय कुमार, विजय कुमार, सुनील कुमार, पुष्पा देवी, पूजा देवी, नीतू देवी, उमाशंकर कुमार, अखिलेश पांडेय, छठ्ठू कुमार, रविंद्र तिवारी समेत अन्य लोग मौजूद रहे .
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है