डीआइजी ने लिया पीएम के सभास्थल का जायजा
औद्योगिक क्षेत्र के अहिरौली में 25 मई को प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के चुनावी सभा की तैयारियां प्रारंभ हो गई है. तैयारियों का जायजा लेने के लिए मंगलवार को शाहाबाद प्रक्षेत्र के डीआईजी नवीन चंद्र झा पहुंचे
बक्सर. औद्योगिक क्षेत्र के अहिरौली में 25 मई को प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के चुनावी सभा की तैयारियां प्रारंभ हो गई है. तैयारियों का जायजा लेने के लिए मंगलवार को शाहाबाद प्रक्षेत्र के डीआईजी नवीन चंद्र झा पहुंचे. डीआईजी झा ने पुलिस अधीक्षक मनीष कुमार के साथ सभा स्थल का मुआयना किया और सुरक्षा को लेकर आवश्यक निर्देश दिया. इस क्रम में डीआईजी ने भाजपा नेताओं के अलावा बातचीत की और प्रोटोकॉल के मुताबिक सभी तैयारियां करने को हिदायत दिया. वही पुलिस पदाधिकारियों से विमर्श कर उन्हें आवश्यक निर्देश दिया. जाहिर है कि अहिरौली में 25 मई को पीएम की सभा होने वाली है. जिसमें पीएम बक्सर लोकसभा क्षेत्र के भाजपा उम्मीदवार मिथिलेश तिवारी के पक्ष में संबोधित करेंगे.वही पुलिस पदाधिकारियों से विमर्श कर उन्हें आवश्यक निर्देश दिया. जाहिर है कि अहिरौली में 25 मई को पीएम की सभा होने वाली है. मौके पर सदर एसडीपीओ धीरज कुमार के अलावा डुमरांव एसडीपीओ अफाक अख्तर अंसारी व अन्य पुलिस पदाधिकारी मौजूद थे. मुख्यमंत्री के सभा स्थल का जदयू नेताओं ने लिया जायजा नावानगर. लोकसभा चुनाव में एनडीए प्रत्यशी मिथिलेश तिवारी के चुनाव प्रचार में गुरुवार को नावानगर में मुख्यमंत्री की जनसभा होगी. जिसे लेकर जदयू नेताओं ने बक्सर जिलाध्यक्ष अशोक सिंह के नेतृत्व में सभा स्थल का जायजा लिया. साथ ही नावानगर बाजार में एक बैठक कर जनसभा को सफल बनाने पर चर्चा किया गया. बैठक की अध्यक्षता प्रखंड अध्यक्ष सत्यांनाद कुशवाहा ने किया. जिसको लेकर तैयारी समिति का एक बैठक किया गया. बैठक में कार्यक्रम सफल बनाने को लेकर चर्चा किया गया.इसकी पुष्टि करते हुए प्रखण्ड अध्यक्ष ने बताया कि 23 मई को नावानगर हाइस्कूल के खेल मैदान में मुख्यमंत्री नीतीश कुमार का जनसभा है. जिसको लेकर तैयारी समिति का एक बैठक किया गया. बैठक में कार्यक्रम सफल बनाने को लेकर चर्चा किया गया. मौके पर हरेंद्र सिंह, बिनोद चौबे, नथुनी प्रसाद खरवार, प्रभु कुमार गौड़, मोहन गुप्ता, बलिराम कुशवाहा समेत कई लोग उपस्थित रहे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है