ढकाईच कन्या मध्य विद्यालय में शुरू हुआ डिजिटल पुस्तकालय

सिमरी प्रखंड के ढकाईच पंचायत अंतर्गत कन्या मध्य विद्यालय गंगा पुस्तकालय ढकाईच परिसर में निर्मित सामुदायिक-सह-डिजिटल पुस्तकालय का उद्घाटन शुक्रवार को समारोहपूर्वक माहौल में किया गया

By Prabhat Khabar News Desk | September 27, 2024 9:57 PM

बक्सर. सिमरी प्रखंड के ढकाईच पंचायत अंतर्गत कन्या मध्य विद्यालय गंगा पुस्तकालय ढकाईच परिसर में निर्मित सामुदायिक-सह-डिजिटल पुस्तकालय का उद्घाटन शुक्रवार को समारोहपूर्वक माहौल में किया गया. पुस्तकालय का मुखिया ढकाईच कुसुम देवी, उप मुखिया ढकाईच विजय कुमार एवं कई वार्ड सदस्यों के द्वारा जिला पदाधिकारी बक्सर अंशुल अग्रवाल की उपस्थिति में पुस्तकालय का उद्घाटन किया गया. जिला पदाधिकारी द्वारा बताया गया कि पुस्तकालय में 27 छात्र-छात्राओं को एक साथ बैठकर पढ़ने की व्यवस्था की गई है. पुस्तकालय में एनसीईआरटी, प्रतियोगिता परीक्षा की तैयारी के लिए प्रतियोगिता दर्पण, बिहार दर्पण समेत कई मैगजीन, पुस्तकें, प्रोजेक्टर, मानचित्र के साथ-साथ वाटर कुलर, सीसीटीवी, पंखा एवं निःशुल्क कोचिंग की सुविधाएं उपलब्ध कराई गई हैं. छात्र-छात्राओं की सुविधा हेतु लाइब्रेरी में वाई-फाई इंटरनेट की व्यवस्था उपलब्ध कराई गई है. साथ ही जो छात्र इंटरनेट के माध्यम से ई-बुक लेकर पढ़ना चाहते हैं उनके लिए 3 कंप्यूटर की भी व्यवस्था की गई है. जिला पदाधिकारी द्वारा बताया गया कि अपशिष्ट प्रसंस्करण इकाई के माध्यम से एकल उपयोग प्लास्टिक की रीसाइकलिंग करते हुए बुक रैक व सेल्फ़ एवं बैठने हेतु बेंच, टेबल इत्यादि बनाया गया है. प्रधानाध्यापक कन्या मध्य विद्यालय को निर्देश दिया गया कि विद्यालय अवधि के पश्चात भी पुस्तकालय के संचालन हेतु स्थानीय व्यवस्था के तहत कार्रवाई करेंगे. प्रखंड विकास पदाधिकारी सिमरी द्वारा बताया गया कि सिमरी प्रखंड अंतर्गत सभी पंचायतों में भारत की प्रमुख नदियों के नाम पर पुस्तकालय का निर्माण कराया जा रहा है. जिला पदाधिकारी द्वारा अपील किया गया कि जिन लोगों ने नौकरी प्राप्त कर ली है वह अपनी किताबों को इन पुस्तकालय में दान देकर बच्चों का भविष्य संवार सकते हैं. उनके द्वारा दिए गए पुस्तक को पुस्तकालयों तक बच्चों तक पहुंचाया जाएगा. उद्घाटन समारोह में जिला शिक्षा पदाधिकारी बक्सर, जिला कार्यक्रम पदाधिकारी सर्व शिक्षा अभियान बक्सर, प्रखंड विकास पदाधिकारी सिमरी एवं अन्य उपस्थित थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version