स्वर्ण विजेता दीक्षा का स्टेशन पर आगमन होते ही लगने लगे जयकारे

जिले के महदह गांव निवासी विश्व विजेता गोल्ड मेडल प्राप्त वुशु महिला खिलाड़ी दीक्षा सिंह के बक्सर आगमन पर जोरदार ढंग से स्टेशन परिसर पहुंचते ही स्वागत किया गया

By Prabhat Khabar News Desk | October 27, 2024 10:03 PM

बक्सर. जिले के महदह गांव निवासी विश्व विजेता गोल्ड मेडल प्राप्त वुशु महिला खिलाड़ी दीक्षा सिंह के बक्सर आगमन पर जोरदार ढंग से स्टेशन परिसर पहुंचते ही स्वागत किया गया. स्टेशन पर पहुंचने से पहले भारी संख्या में खेल प्रमी एवं समाजसेवी पहुंच गये थे. सभी की नजर स्टेशन पर दिल्ली से आ रही मगध एक्सप्रेस के पहुंचने पर टीकी हुई थी. इस बीच समय-समय पर किसी खास के आगमन का संकेत बाजा के बजने के साथ हो रही थी. रविवार को पूर्वाहन 11 बजकर 4 मिनट पर मगध एक्सप्रेस स्टेशन पर रूकी. जॉर्जिया के बटूमी में अंतरराष्ट्रीय स्वर्ण पदक जीतकर अपने घर लौटी जिले की बेटी दीक्षा सिंह का पहली बार अपनी जन्मभूमि पर भव्य स्वागत हुआ. जिसके बाद युवाओं के साथ ही खेल प्रेमियों ने भारत माता की जयकारा लगाना शुरू कर दिया. जिससे पूरा स्टेशन परिसर भारत माता की नारे से गुंज उठा. लोगों ने गाजे बाजे के साथ उसका स्वागत किया. फूल मालाओं के स्वागत के कारण दीक्षा माला में ही डूब गई. इसके बाद रेलवे स्टेशन के बाहर होते ही राष्ट्रीय धुन के साथ इन्हें सलामी दी गयी. जिसके बाद नगर में एक शोभा यात्रा निकाली गई. स्टेशन से शोभायात्रा ओपेन कार से निकाली गयी. इसके साथ ही अंबेडकर चौक स्थित डॉ भीमराव अंबेडकर की प्रतिमा एवं इसके बाद ज्योति प्रकाश चौक पहुंच ज्योति प्रकाश के प्रतिमा पर माल्यार्पण किया. इसके साथ ही नगर के रामरेखाघाट स्थित रामेश्वरनाथ भगवान की पूजा अर्चन किया. इसके बाद जुलुस पीपी रोड, मुनीम चौक, मेन रोड, मॉडल थाना, कलेक्ट्रेट रोड होकर इटाढ़ी रोड होते हुए पैतृक गांव महदह पहुंची. ज्ञात हो कि जिले की महिला वुशु खिलाड़ी दीक्षा कुमारी ने जॉर्जिया में आयोजित वुशु अंतर्राष्ट्रीय प्रतियोगिता में संसू फाइटिंग स्पर्धा में 21 अक्टूबर को खेलते हुए गोल्ड मेडल पर कब्जा जमा विश्व विजेता बन गइ है. अंतर्राष्ट्रीय वुशु चैंपियनशिप में भारत का प्रतिनिधित्व करते हुए दीक्षा कुमारी ने 18 वर्ष से ऊपर के उम्र में 48 किलोग्राम भार फाइट कैटेगरी में खेलते हुए 20 अक्टूबर को आयोजित सेमीफाइनल मुकाबले में ईरान को हरा कर सिल्वर मेडल जीता और फ़ाइनल मुकाबले में इंडोनेशिया को हराकर गोल्ड मेडल पर कब्ज़ा जमा लिया. प्रतियोगिता में कुल 20 देशों की खिलाडियों ने हिस्सा लिया था. पूर्व मंत्री के साथ स्थानीय विधायक ने पहुंच बेटी का किया स्वागत : बक्सर सदर विधायक संजय कुमार तिवारी, पूर्व मंत्री संतोष कुमार निराला, जय प्रकाश सिंह, वुशु एसोसिएशन के जिलाध्यक्ष डॉ एके सिंह, दीक्षा की बड़ी बहन वूशु खिलाडी निधि सिंह, पिता बलवंत सिंह, सत्येंद्र ओझा समेत काफी संख्या में लोग फूल माला, बुके और अंगवस्त्र से दीक्षा का स्वागत किया. दीक्षा ने इंडोनेशिया को हराकर स्वर्ण पदक जीत देश का नाम गौरवान्वित किया है. बधाई देनेवालों का लगा तांता : जिले की सामान्य परिवार से संंबंध रखने वाली बेटी दीक्षा को इस सफलता के लिए बधाईयों का तांता लग गया है. समाज सेवियों के साथ ही शैक्षणिक संस्थान संचालकों ने शुभकामनाएं दी है. शुभकामना देने वालों में रेडियंट पब्लिक स्कूल के निदेशक जय प्रकाश सिंह, जेकेटी लॉ कॉलेज के प्राचार्य डॉ कृष्ण अली अल्वर्ट, आकाश नर्सिंग कॉलेज के निदेशक राहुल तिवारी, मां मुंडेश्वरी चिल्ड्रेन अस्पताल के निदेशक डॉ मेजर पीके पांडेय, केएनएस कॉलेज के प्राचार्य डॉ विमलेश कुमार, केएनएस उच्चतर माध्यमिक विद्यालय के प्राचार्य राम अवतार सिंह, एलबीटी कॉलेज के प्राचार्य डॉ निभा राय, फाउंडेशन स्कूल के प्राचार्य विकास कुमार ओझा, डॉ दिलशाद आलम, सरस्वती विद्या मंदिर के प्राचार्य रामजी प्रसाद, जदयू नेता जितेंद्र सिंह, एमवी कॉलेज के प्राचार्य डॉ एससी पाठक समेत अन्य लोगों ने शुभकामनाएं दी है. व्यवसायियों ने किया भव्य स्वागत वुशु में विश्व गोल्ड ओलंपिक में बक्सर की बेटी दीक्षा कुमारी के सम्मान में रविवार को उसके पहुचते ही व्यवसायियों ने फूल माला से स्वागत की. व्यवसायी नेता दिलीप वर्मा के नेतृत्व में काफी संख्या में व्यवसायों ने फूल माला के साथ ठठेरी बाजार के त्रिमुहानी पर स्वागत एवं अभिनंदन की. इस मौके पर शामिल लोगों में अमर नाथ,, शंकर जी रूपेश जी वार्ड पार्षद मनोज कुमार, संजय कसेरा पिंटू चौरसिया, नीरज चौरसिया, मनोज अग्रवाल मंटू खेतान, राकेश कुशवाहा थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Exit mobile version