स्कूलों में शिक्षकों को ड्रेस कोड का पालन करने को लेकर निदेशक ने जारी किया पत्र

विद्यालयों व अन्य शैक्षणिक संस्थानों में शालिन व्यवहार व गरिमामयी वातावरण के अनुपालन को लेकर विभाग ने जिला शिक्षा पदाधिकारी को पत्र जारी किया है

By Prabhat Khabar News Desk | October 13, 2024 9:48 PM

बक्सर. विद्यालयों व अन्य शैक्षणिक संस्थानों में शालिन व्यवहार व गरिमामयी वातावरण के अनुपालन को लेकर विभाग ने जिला शिक्षा पदाधिकारी को पत्र जारी किया है. पत्र शिक्षा विभाग के निदेशक प्रशासन सह अपर सचिव सुबोध कुमार चौधरी ने जिला शिक्षा पदाधिकारी को जिले में अनुपालन कराने को लेकर जारी किया है. ज्ञात हो कि विद्यालयों एवं अन्य शैक्षणिक संस्थानों के गतिविधियों में शालीनता प्रकट करने एवं मर्यादित व्यवहार करने हेतु निदेश पूर्व में दिया गया था, परंतु प्रायः यह देखा जा रहा है कि विद्यालयों व शैक्षणिक संस्थानों में स्थापित शिक्षक व शिक्षकेत्तर कर्मी कार्यालय संस्कृति के विरुद्ध परिधान का उपयोग कर रहे है. पूर्व में जारी निदेशों का अनुपालन नहीं हो रहा है. जिसको देखते हुए निदेश प्रशासन सह अपर सचिव ने जिला के शिक्षा पदाधिकारी को जारी कर अनुपालन का निदेश दिया है. पत्र के माध्यम से कहा गया है कि विद्यालयों व शैक्षणिक संस्थानों में शिक्षक अनौपचारिक परिधान यथा जींस, टी-शर्ट में आ रहे हैं. इसके साथ ही सोशल मीडिया (फेसबुक, यू-ट्यूब, इंस्टाग्राम आदि) एवं अन्य माध्यमों से नृत्य, डीजे, डिस्को एवं अन्य निम्न स्तर की गतिविधियां विद्यालय परिसर में संचालित होते हुए पाया गया है. शिक्षक एवं शिक्षकेत्तर कर्मियों के विद्यालय परिसर में इस तरह का आचरण तथा व्यवहार शैक्षणिक माहौल को नकारात्मक ढंग से प्रभावित करता है, जो कहीं से स्वीकार योग्य नहीं है. केवल शिक्षा कैलेण्डर के अनुसार विशेष दिनों में नृत्य, संगीत आदि का अनुशासित एवं शालीन कार्यक्रम ही मान्य है. जिसको ध्यान में रखते हुए निदेशक प्रशासन ने निदेश दिया है कि विद्यालयों व शैक्षणिक संस्थानों में पदस्थापित शिक्षक एवं शिक्षकेत्तर कर्मी शिक्षण व कार्यालय अवधि में गरिमायुक्त औपचारिक परिधान में ही विद्यालयों व संस्थानों में आयेंगे. इसे सख्ती से पालन को लेकर निदेश दिया गया है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version