Buxar News: सार्वजनिक स्थलों पर शुद्ध पेयजल उपलब्ध कराने व अस्थायी ऑटो स्टैंड के निर्माण पर चर्चा

नगर परिषद की साधारण बोर्ड की बैठक आहूत हुई. जिसमें चेयरमैन सुनीता गुप्ता, उपचेयरमैन विकास ठाकुर के अलावे खासकर स्थानीय विधायक डॉ अजीत कुमार सिंह उपस्थित रहें

By Prabhat Khabar News Desk | December 24, 2024 10:18 PM

डुमरांव. नगर परिषद की साधारण बोर्ड की बैठक आहूत हुई. जिसमें चेयरमैन सुनीता गुप्ता, उपचेयरमैन विकास ठाकुर के अलावे खासकर स्थानीय विधायक डॉ अजीत कुमार सिंह उपस्थित रहें. बैठक में नगर के विकास, प्रशासनिक सुधार और नागरिक कल्याण के मुद्दों पर विचार-विमर्श करने के बाद आवश्यक निर्णय लिया गया. बैठक के दौरान नप कार्यक्षेत्र में आने वाले विभिन्न क्षेत्रों में विकास कार्यों, जनसुविधाओं के विस्तार, प्रशासनिक सुदृढ़ीकरण और नागरिक कल्याण से संबंधित प्रस्तावों व सुझाव प्रस्तुत किए जिनपर चर्चा की गयी.

पर्यावरण को स्वच्छ बनाने की अपील

इन प्रस्तावों में से अधिकांश पर सर्वसम्मति से निर्णय लिया गया. नगर को स्वच्छ और पर्यावरण के अनुकूल बनाने के लिए स्वच्छता अभियान को और प्रभावी बनाने का निर्णय लिया गया. कचरा निपटान के लिए एक आधुनिक कचरा प्रबंधन संयंत्र स्थापित करने का प्रस्ताव दिया गया. सफाई कर्मचारियों के लिए सुरक्षा उपकरण और आधुनिक सफाई उपकरण उपलब्ध कराने का भी सुझाव दिया गया. नगर की सड़कों और यातायात व्यवस्था को सुधारने के लिए बड़े पैमाने पर परियोजनाओं की शुरुआत का निर्णय लिया गया. क्षतिग्रस्त सड़कों की मरम्मत और नयी सड़कों के निर्माण के लिए बजट स्वीकृत किया गया.

स्वच्छ पेयजल सबको मिले

सभी वार्डों में नियमित व स्वच्छ पेयजल आपूर्ति सुनिश्चित की जायेगी. पुराने और खराब जल पाइपलाइन को बदलने के लिए विशेष अभियान चलाया जायेगा. शहरी विकास और सौंदर्यीकरण के लिए तथा नगर को एक आधुनिक और आकर्षक शहर बनाने के लिए कई विकास परियोजनाओं पर भी चर्चा हुई. प्रमुख सड़कों, सार्वजनिक स्थानों, और पार्कों का सौंदर्यीकरण किया जाएगा. ऐतिहासिक और सांस्कृतिक धरोहरों को सहेजने और उनके संरक्षण के लिए विशेष निधि आवंटित करने पर चर्चा हुआ. विधायक ने नप के सभी वार्डो और महत्वपूर्ण सरकारी भवनों पर मधुबनी-मिथिला पेंटिग के बजाय भोजपुरी पेंटिंग किए जाने का प्रस्ताव रखा. जिसमें शहर की प्रमुख दीवारों पर कोहबर, कांव नदी, चेरो खरवार, नट-नटिन नाच, भिखारी ठाकुर का पेंटिंग बनाया जाए, जिससे हमारी भोजपुरी संस्कृति को सहेजने में मदद मिले. विधायक ने सभी वार्ड पार्षदों को 25000 हजार मासिक मानदेय देने के लिए आगामी विधानसभा में सवाल उठाने का अश्वासन दिया. साथ ही सभी नागरिक सेवाओं को ऑनलाइन उपलब्ध कराने के लिए एक एकीकृत डिजिटल पोर्टल विकसित किया जायेगा.

होल्डिग टैक्स पर हुई चर्चा

विधायक ने कहा कि हमारा मुख्य उद्देश्य नगर के प्रत्येक नागरिक को बेहतर जीवन स्तर प्रदान करना है. सभी लिए गए निर्णय नगर के सर्वांगीण विकास के लिए उठाए गए महत्वपूर्ण कदम हैं. वहीं उपचेयरमैन विकास ठाकुर ने बैठक में होल्डिग टैक्स पर चर्चा करते हुए कहां कि नप के विस्तारित क्षेत्र में बोर्ड गठन के साथ टैक्स लिया जाए. बैठक की संपुष्टि, स्कूल-कॉलेजो तक पहुंच पथ, नाला निर्माण, पेवर ब्लॉक, पेयजल, पेंटिंग, साफ-सफाई आदि पर विचार किया गया. स्वच्छ सर्वेक्षण 2025 के तहत सभी वार्डों एवं महत्वपूर्ण सरकारी भवनों/दिवालों पर मधुवनी-मिथिला पेंटिंग कराने, नुक्कड नाटक, बैनर-पोस्टर आदि लगाने, जल जीवन हरियाली के तहत वृक्षारोपण, सार्वजनिक तालाबों, पोखर आदि के जीर्णोद्धार व सौदर्याकरण, शहर के महत्वपूर्ण सार्वजनिक चौराहों सड़कों के किनारे पेभर ब्लॉक लगाने, सार्वजनिक स्थलों पर शुद्ध पेयजल उपलब्ध कराने और अस्थायी ऑटो स्टैण्ड के निर्माण पर विचार किया गया. उपचेयरमैन ने अन्य नगर निकाय का उदाहरण पेश किया. बैठक में मनीष कुमार कार्यपालक पदाधिकारी, दुर्गेश सिंह, सभी वार्ड पार्षद, निजी सहायक मो. नासिर हसन तथा अन्य विभागीय अधिकारी एवं कर्मचारी उपस्थित रहें.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version