21.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

जिलाधिकारी ने 14 शिक्षकों को किया सम्मानित

गुरुवार को डॉ सर्वपल्ली राधाकृष्ण की जयंती के अवसर पर अलग-अलग जगहों पर विभिन्न संगठनों की ओर कार्यक्रम आयोजित किए गए

बक्सर . गुरुवार को डॉ सर्वपल्ली राधाकृष्ण की जयंती के अवसर पर अलग-अलग जगहों पर विभिन्न संगठनों की ओर कार्यक्रम आयोजित किए गए. इस मौके पर समाहरणालय सभागार में शिक्षक सम्मान समारोह आयोजित किया गया. जिसमें जिलाधिकारी अंशुल अग्रवाल ने कुल 14 शिक्षकों को सम्मानित की. इस दौरान सर्वप्रथम डीएम ने कहा कि भारत के पूर्व राष्ट्रपति डॉ सर्वपल्ली राधाकृष्णन की जयंती पर श्रद्धांजलि दी गयी एवं सभी शिक्षकों को हार्दिक शुभकामनाएं दी गयी. डॉ राधाकृष्णन की धारणा थी कि समाज का प्रत्येक वर्ग शिक्षित हो व शिक्षा के प्रकाश से जन-जन का जीवन आलोकित हो. जिलाधिकारी द्वारा शिक्षकों के योगदान के बारे में सभी को अवगत कराया गया. इस मौके पर डीएम ने राज्य संपोषित बालिका उच्च विद्यालय के कन्हैया राय, उच्च विद्यालय चकनी हठिलपुर के शिक्षक सुधीर कुमार सिंह, मसर्हियां मध्य विद्यालय प्रवीन कुमार, प्राथमिक विद्यालय नोनियाडेरा के अशोक राम, मध्य विद्यालय पवनी के दिलीप कुमार, प्लस टू सीपीएस उच्च उच्च विद्यालय डुमरांव के मो. अशफाक, मध्य विद्यालय चिलहरी के प्रिया रंजन, मध्य विद्यालय शिवपूर के त्रिवेणी राम,प्रावि पंचायत भवन पैगम्बरपुर, सिमरी के सत्येन्द्र कुमार ओझा,उत्क्रमित उच्च विद्यालय गोविन्दपुर के सुरेन्द्र कुमार सिंह, केजीबीभी नावानगर के अंसारी रुबीना, कन्या मध्य विद्यालय इन्दौर के रहमत अली अंसारी, मध्य विद्यालय पुरैनीकला के प्रतापी भीम राव भास्कर शामिल रहे. शिक्षक धर्म का पालन करने से ही देश का होगा विकास महर्षि विश्वामित्र महाविद्यालय में गुरुवार को शिक्षक दिवस पर आयोजित कार्यक्रम का उद्घाटन महाविद्यालय के प्राचार्य डां सुभाषचंद्र पाठक, इतिहास विभाग के विभागाध्यक्ष प्रोफेसर महेंद्र सिंह ने संयुक्त रुप से दीप प्रज्वलित एंव डॉ राधाकृष्णन के तैलचित्र पर पुष्पांजलि कर किया. संचालन पंकज चौधरी ने की. इस मौके पर प्राचार्य सुभाषचंद्र पाठक ने कहा क शिक्षक दिवस डॉक्टर राधाकृष्णन के याद में मनाया जाता है. डॉ राधाकृष्णन 22 भाषा के ज्ञाता थे . उनके बताऐ हुए रास्ते पर चलने से हमारा समाज उच्च शिखर पर पहुंच सकता है व भारत विश्व गुरु फिर से बन जायेगा. भगवान राम के आदर्श को भी अपनाना होगा. शिक्षक धर्म पालन करने से ही हमारा देश तो भारत विकसित होगा. डाॅ योगर्षि,डॉ नवीन कुमार, भरत चौबे, अनुराग श्रीवास्तव योगेश्वरी समेत तमाम लोग उपस्थित रहे. वही साबित खिदमत फाउंडेशन एंड अस्पताल में शिक्षक दिवस पर सीनियर डॉक्टर अखिलेश सिंह को सम्मानित किया. इस मौके पर सोनम श्रीवास्तव, इम्तियाज अंसारी, मैनेजर नासिर हुसैन, फार्मासिस्ट अरुण कुमार, लेबोरेटरी टेक्नीशियन हमीद राजा, अधिवक्ता डॉक्टर खालिद राजा, डॉक्टर उज्जवल ,डॉक्टर मनीष कुमार, ब्यूटी कुमारी, रुखसाना,अंजलि, मनोज पांडे, मनीष सहित कई लोग उपस्थित थे. वही चरित्रवन स्थित ऐप्टेक सह स्मृति कॉलेज परिसर में शिक्षक दिवस पर आयोजित कार्यक्रम में भारतीय शिक्षण मंडल के प्रदेश उपाध्यक्ष एवं संस्थान के निदेशक डॉ रमेश कुमार ने कहा कि 5 सितंबर 1962 से लगातार मनाया जाने वाला यह दिन भारतीय शिक्षकों के प्रति सम्मान और आभार व्यक्त करने के लिए समर्पित है. कार्यक्रम का उद्घाटन निदेशक डॉ रमेश कुमार द्वारा दीप प्रज्वलन, डॉ राधाकृष्णन जी के तैलीय चित्र पर पुष्पांजलि एवं केक काटकर किया गया. इस मौके पर फाइनल ईयर के छात्रों शुभम, आदर्श, आरती, शिवम , आलिया, शिवम प्रजापति, रितिका, शालू, हिमांशु एवं मोहित को निदेशक द्वारा मेडल देकर उत्साहवर्धन किया गया। सभी उपस्थित लोगों के बीच मिष्ठान वितरण हुआ. कार्यक्रम में संस्थान के दयाशंकर ओझा, शशांक पांडे, अजीत चौबे, हर्षिता सहित दर्जनों छात्र-छात्राओं की उपस्थित रही. वही तनिष्क में शिक्षक दिवस पर सम्मानित शिक्षकों के सम्मान में सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन किया गया तथा उन्हें सम्मानित किया गया. बक्सर जिला के बहुत सारे स्कूल, कॉलेज और कोचिंग के शिक्षक इस कार्यक्रम में हिस्सा लिए तथा सम्मानित शिक्षकों ने अपने-अपने शब्दों से कार्यक्रम को सफल बनाया. इस मौके पर बिजनेस एसोसिएट दीपक पाण्डेय , ने बताया की,शिक्षक का हमारे जीवन में अमूल्य योगदान है. हर किसी के जीवन में एक गुरु या शिक्षक का होना बेहद आवश्यक है. इसलिए हम सभी को सदा शिक्षकों का मान-सम्मान करना चाहिए और उनकी बातों पर अमल करना चाहिए

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें