मनरेगा में बड़े पैमाने पर गड़बडझाला, मास्टर रोल में उपस्थित हैं महिलाएं, लेकिन फोटो में नदारद
मनरेगा में बड़े पैमाने पर गड़बड़झाला किए जाने का मामला सामने आया है.
ब्रह्मपुर.
मनरेगा में बड़े पैमाने पर गड़बड़झाला किए जाने का मामला सामने आया है. प्रखंड क्षेत्र के भदवर पंचायत आहर मोरी से गोरख चौधरी के खेत तक करहा सफाई कार्य के इस योजना में 30 अगस्त को चार मास्टर रोल अपलोड किये गये है. अपलोड मास्टर रोल में उपस्थिति महिलाओं की है. मगर काम मजदूर करते नजर आ रहे हैं. हालांकि इस बाबत मनरेगा के प्रखंड कार्यक्रम पदाधिकारी रोहित कुमार ने कहा कि टेक्नीकल कारणों की वजह से इस तरह की गड़बड़ियां हो गयी है. हो सकता है लिंक नहीं रहने के पुरुष का फोट अपलोड नहीं हुआ हो. जब उनसे यह पूछा गया कि मास्टर रोल में तो महिलाओं के ही काम का जिक्र करते हुए फोटा अपलोड है, पुरुष का तो मास्टर रोल में नाम तक नहीं है. फिर पुरुष कैसे काम कर रहे हैं तो उन्होंने हो सकता है कि काम करने वाली महिलाओं की पति काम कर रहे हो. बता दें कि भले ही रोज बारिश ना होती हो लेकिन इतना तो तय है कि इस समय आहार और पोखर में जरूर पानी होगा. इसके साथ ही एक दो दिन पर हल्की बारिश होते रहने के चलते इन दिनों धरातल पर सूखी मिट्टी का नामोनिशान तक नहीं है. अमूमन हर जगह आने जाने वाले रास्तों व पगडंडियों की मिट्टी गीली होकर कीचड़ में तब्दील हो चुकी है. कच्चे रास्तों में फिसलन इतनी अधिक हो गयी है कि जरा भी असावधानी होने पर गिरने का डर बना रहता है. लेकिन इस परिस्थिति में भी मनरेगा के दस्तावेजों में बड़ी संख्या में मजदूर मिट्टी का कार्य करते नजर आ रहे हैं. हालांकि ये मजदूर सही में धरातल पर काम कर रहे हैं या नहीं, यदि काम कर रहे हैं तो गीली मिट्टी कैसे काट और ढो रहे हैं यह जांच का विषय है. इस बात की आशंका से भी इनकार नहीं किया जा सकता कि फर्जी मस्टर रोल निकाल कर सरकारी राशि की बंदरबांट की जा रही हो. उधर मिट्टी कार्य से जुड़े मनरेगा के कार्य स्थलों की स्थिति यह है कि वहां सूचना-पट्ट तक मौजूद नहीं हैं. जिसके चलते वास्तविक कार्यस्थल किस जगह पर है और वहां किस समय मजदूर काम करने आते जाते हैं तथा उनके लिए कार्यस्थल पर क्या सुविधाएं मौजूद हैं. यह जान पाना आम लोगों के लिए असंभव हो जाता है.मास्टर रोल में उपस्थित हैं महिलाएं, लेकिन फोटो में नदारद :
भदवर पंचायत आहर मोरी से गोरख चौधरी के खेत तक करहा सफाई कार्य के इस योजना में 30 अगस्त को चार मास्टर रोल अपलोड किये गये. विभिन्न मास्टर रोल संख्या 5010 में बेबी देवी, बूचन देवी, रम्मी कुमारी, बबीता कुमारी, शारदा देवी, 5109 मास्टर रोल संख्या में जमाता देवी, सीता देवी, सुंदरी देवी, बबीता देवी, विमला देवी, प्रमिला देवी, वही 5107 में मालती देवी, लखमुना देवी, किरण देवी, हरमोनिया देवी, शशि कला देवी, पार्वती देवी व मास्टर रोल संख्या 5108 विद्यापति देवी, निर्मला देवी, कलावती देवी, शिवकुमारी देवी, शांति देवी, बुवंती देवी, भागमनी देवी स्पष्ट रूप से इन चारों मास्टर रोल में उपस्थिति दर्ज की गई है. लेकिन सोचने वाली बात यह है कि इन चारों मास्टर रोल में एक ही फोटो को अलग-अलग एंगल से अपलोड कर दिया गया है जबकि देखने से ही पता चल जा रहा है कि इस फोटो में एक ही व्यक्तियों द्वारा काम किया जा रहा है वही इन फोटो में महिला मजदूर नदारद है इससे साफ जाहिर हो रहा है कि लूट के नियत से ही एक ही फोटो को अलग-अलग एंगल से लोड करके मास्टर रोल पर फर्जी उपस्थिति दर्ज की गयी हैं.मास्टर रोल बयान कर रही भ्रष्टाचार :
ब्रह्मपुर प्रखंड का मनरेगा कार्यालय भ्रष्टाचार की सारी हदें पार करते हुए अगस्त माह में जिस समय आहार पोखर में पानी रहता है उसे समय मनरेगा कार्यालय द्वारा भदवर पंचायत में आहर मोरी से गोरख चौधरी के खेत तक करहा सफाई कार्य किया जा रहा है जो 30 अगस्त की मास्टर रोल संख्या 5107 के साथ अपलोड अपलोड की गई फोटो में साफ तौर पर दिखा जा सकता है कि इसमें मजदूर द्वारा कीचड़ और पानी मैं भी मजदूर द्वारा सफाई की जा रही है इससे सहज ही अंदाजा लगाया जा सकता है कि कीचड़ में भला भला आहार की सफाई कैसे होगी लेकिन इस भ्रष्टाचार में डूबे ब्रह्मपुर मनरेगा कार्यालय द्वारा लगातार इस तरह के कारनामे के खुलासे हो रहे हैं अब देखना यह है कि इस तरह के हुए खुलासों के बाद भी अधिकारियों द्वारा मनरेगा कार्यालय के कर्मचारियों पर कार्रवाई होती है या फिर मैनेजिंग सिस्टम के बल पर मामले को रखा दफा कर दिया जाता है. यह तो आप आने वाला समय ही बतायेगा.क्या कहते हैं अधिकारी
इस तरह की सूचना मिलने पर हमने 12 से 15 योजनाओं पर रोक लगा दिया है. चल रही योजनाओं पर नजर रखी जा रही है. अगर गलत होगा, तो उसे पर भी रोक लगा दी जायेगी.रोहित कुमार, प्रखंड कार्यक्रम पदाधिकारी मनरेगाछपी खबर का असर, पंचायत रोजगार सेवक से शोकॉज
बक्सर.
आठ अगस्त प्रभात खबर में छपी खबर ब्रह्मपुर में अगस्त की भीषण गर्मी में स्वेटर- जैकेट पहनकर काम करते हैं. मनरेगा मजदूर के बाद ब्रह्मपुर प्रखंड कार्यक्रम कार्यक्रम मनरेगा पदाधिकारी रोहित कुमार ने पंचायत सेवक से शोकॉज किया है. दो दिनों के अंदर उचित जवाब नहीं दिये जाने पर विभागीय कार्रवाई की जायेगी. गौरतलब है कि बक्सर जिला के ब्रह्मपुर प्रखंड में मनरेगा में उजागर गड़बड़झाला के बाद कार्यक्रम मनरेगा पदाधिकारी की परेशानी बढ़ गयी है.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है