संध्या चौपाल लगाकर डीएम व डीडीसी ने मतदाताओं को मतदान के लिए किया जागरूक
स्थानीय प्रखंड क्षेत्र के प्राथमिक विद्यालय पश्चिम टोला गंगौली में शनिवार को स्वीप कार्यक्रम के तहत जिला निर्वाचन पदाधिकारी सह जिला पदाधिकारी अंशुल अग्रवाल द्वारा अन्य प्रशासनिक पदाधिकारियों, बीएलओ, सेक्टर मजिस्ट्रेट, जीविका दीदीयों व जन प्रतिनिधियों के मौजूदगी में संध्या चौपाल लगाकर कर मतदाताओं को मतदान के लिए प्रेरित किया गया
सिमरी. स्थानीय प्रखंड क्षेत्र के प्राथमिक विद्यालय पश्चिम टोला गंगौली में शनिवार को स्वीप कार्यक्रम के तहत जिला निर्वाचन पदाधिकारी सह जिला पदाधिकारी अंशुल अग्रवाल द्वारा अन्य प्रशासनिक पदाधिकारियों,बीएलओ, सेक्टर मजिस्ट्रेट, जीविका दीदीयों व जन प्रतिनिधियों के मौजूदगी में संध्या चौपाल लगाकर कर मतदाताओं को मतदान के लिए प्रेरित किया गया.प्रथम चरण के मतदान के दौरान कम मतदान होने की वजह से चुनाव आयोग ने चिंता जताई थी.हालांकि तीसरे चरण के मतदान में वोटिंग प्रतिशत बढा है.शत प्रतिशत मतदान सुनिश्चित करने के उद्देश्य से मतदाताओं के बीच स्वीप कार्यक्रम आयोजित कर लोगों को प्रेरित किया जा रहा है. संध्या चौपाल में सेविका ,सहायिका द्वारा रंगोली बना कर मतदान में प्रयोग होने वाले दस्तावेज को प्रदर्शित किया गया था. जिलाधिकारी अंशुल अग्रवाल ने संध्या चौपाल के दौरान लोगों से अपील करते हुए कहा की मजबूत लोकतंत्र के लिए आप सभी एक जून को लोकतंत्र के महापर्व में भयमुक्त होकर अपना भागीदारी सुनिश्चित करें.मतदान के दिन अपने मताधिकार का प्रयोग अवश्य करें.उन्होंने कहा कि लोकतंत्र की नींव युवा पीढ़ी होती है.ऐसे में मजबूत लोकतंत्र के निर्माण में युवा पीढ़ी की जिम्मेदारी बढ जाती है.युवाओं को चाहिए की अपना वोट करने के बाद आसपास के लोगों को भी निष्पक्ष वोटिंग करने के लिए प्रेरित करें व मतदाताओं को मतदान केंद्रों तक पहुंचायें.डीएम ने कहा की चार प्रकार के माॅडल बूथ बनाये जायेगें जिसमे महिला माॅडल बूथ, युवा माॅडल बूथ, आदर्श माॅडल बूथ सहित सामान्य बूथ बनाये जायेंगे. बूथ पर मतदाताओं के सुविधा का ख्याल रखा जायेगा. जिला उपविकास आयुक्त महेंद्र पाल ने कहा कि 1 जून को आप सभी पहले मतदान करें फिर जलपान करें. मतदान आपका अधिकार है. इसलिए आपलोग चुनाव के दिन मताधिकार का प्रयोग अवश्य करें. पुलिस अधीक्षक मनीष कुमार ने कहा कि चुनाव के दिन मतदाताओं का मतदान के प्रति निष्क्रियता लोकतंत्र के लिए ठीक नहीं है. लोकतंत्र के महापर्व में प्रत्येक मतदाता को शामिल होना चाहिए. पुलिस अधीक्षक ने कहा कि भयमुक्त निष्पक्ष मतदान में खलल डालने वालों के खिलाफ पुलिस सख्त कार्रवाई करेगी. असामाजिक तत्वों पर पुलिस की पैनी नजर है. प्रत्येक बूथों पर पुलिस बल की तैनाती की जायेगी. उन्होंने लोगों से शत प्रतिशत मतदान सुनिश्चित करने की अपील की. वहीं अनुमंडल पदाधिकारी राकेश कुमार ने कहा कि आपका एक वोट देश का दिशा व दशा तय करता है. उन्होंने वहां उपस्थित लोगों से अपील करते हुआ कहा कि एक जून को आप सभी मतदान अवश्य करें व दूसरे को भी मतदान करने के लिए प्रेरित करें. प्रखंड विकास पदाधिकारी ने संबोधित करते हुए कहा कि आपका एक एक वोट महत्वपूर्ण है.आपका एक वोट से देश का विकास का रुपरेखा तय करता है. उन्होंने कहा कि मतदान केन्द्रों पर मतदाता के सुविधा के मद्देनजर वेटिंग रूप, स्वच्छ पानी, बिजली, आदि का मुकम्मल व्यवस्था रहेगी ताकी वोटर को असुविधा नहीं हो. संध्या चौपाल में अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी, प्रखंड विकास पदाधिकारी, अंचलाधिकारी, बाल विकास परियोजना पदाधिकारी, स्थानीय पुलिस सहित अन्य पदाधिकारी, जीविका दीदी, बीएलओ, सहित ग्रामीण जनता मौजूद थी.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है