विभिन्न छठ घाटों का डीएम व एसपी ने की निरीक्षण

लोक आस्था के महापर्व छठ पूजा के दौरान भगवान भास्कर की उपासना पर जिला पदाधिकारी अंशुल अग्रवाल पुलिस अधीक्षक शुभम आर्य ने पूरे बक्सर जिलेवासियों को हार्दिक शुभकामनाएं दी.

By Prabhat Khabar News Desk | November 8, 2024 10:17 PM

बक्सर.

लोक आस्था के महापर्व छठ पूजा के दौरान भगवान भास्कर की उपासना पर जिला पदाधिकारी अंशुल अग्रवाल पुलिस अधीक्षक शुभम आर्य ने पूरे बक्सर जिलेवासियों को हार्दिक शुभकामनाएं दी. जिला पदाधिकारी अंशुल अग्रवाल पुलिस अधीक्षक बक्सर शुभम आर्य ने संयुक्त रूप से नगर परिषद क्षेत्र अंतर्गत छठ घाटों का निरीक्षण की. साथ ही साथ कई दिशा-निर्देश भी जारी. वहीं सभी छठव्रतियों एवं श्रद्धालुओं से अपील किया कि घाटों पर बैरिकेडिंग के आगे न आए, गहरे पानी में न उतरे, खतरनाक घाटों पर न जाएं, छठ घाटों पर पटाखे को न जलाएं, घाटों पर गंदगी न फैलाएं, सुरक्षा मानकों का पालन करें एवं प्रशासन को विधि व्यवस्था संधारण में सहयोग प्रदान करें.

ब्रह्मपुर में भी धूमधाम से मनाया गया छठ पूजा : ब्रह्मपुर.

प्रखंड क्षेत्र में सूर्य देव की उपासना का महापर्व छठ पूजा बड़ी धूमधाम के साथ मनाया गया. उगते हुए सूर्य देव को अर्घ्य देकर 36 घंटे बाद व्रती महिलाओं ने पारण की. इस दौरान यहां के बाबा ब्रह्मेश्वरनाथ के शिव सरोवर, धर्मावती नदी, नैनी जोर के बिहार घाट व रघुनाथपुर के पंचदेव मंदिर सहित अन्य सभी घाटों, मोहल्लों और घरों पर व्रतियों-श्रद्धालुओं ने उगते हुए सूर्य को अर्घ्य दिया.

घाट पर दिखा मेले जैसा नजारा :

छठ महापर्व के समापन के मौके पर सभी तालाबों-नदियों पर मेले की तरह नजारा देखने को मिला. जहां चारों तरफ श्रद्धा और भक्ति में लोग लीन दिखे. महापर्व छठ पूजा के समापन के अवसर पर तालाब घाटों में उगते हुए सूर्य देव को अर्घ्य देने के लिए सुबह 3 बजे से ही तालाब, नदी के घाटों पर श्रद्धालुओं की भीड़ लगने लगी थी. जहां कोसी भरने के लिए रात भर नदी तट पर जमी रही. महिलाओं के लिए सुरक्षा व्यवस्था का पुख्ता इंतजाम किया गया था. गोताखोर सहित पुलिस के जवान लगातार नदी और घाटों पर निगरानी बनाए रहे. तमाम अधिकारियों ने निगरानी रखी. घाटों पर महिलाओं ने परंपराओं के अनुसार व्रत पारण किया, श्रद्धालु पैदल चलते हुए नंगे पैर तालाब घाटों पर पहुंचे और उगते सूरज को अर्घ्य देकर सुख-समृद्धि की कामना की गयी.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version