पोखरे की बनावट देख नाराज हुए डीएम

शनिवार को जिला पदाधिकारी अंशुल अग्रवाल द्वारा चक्की प्रखंड अंतर्गत चंदा पंचायत के हेनवा पोखरा, चक्की सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र व बक्सर कोईलवर बांध का निरीक्षण किया गया

By Prabhat Khabar News Desk | July 13, 2024 10:13 PM

चक्की. शनिवार को जिला पदाधिकारी अंशुल अग्रवाल द्वारा चक्की प्रखंड अंतर्गत चंदा पंचायत के हेनवा पोखरा, चक्की सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र व बक्सर कोईलवर बांध का निरीक्षण किया गया. उन्होंने सबसे पहले सुबह 11 बजे चन्दा पंचायत के हेनवा पोखरा पर पहुंच कर निरीक्षण किया. पोखरा की बनावट को देखकर संवेदक से लेकर कर्मचारी पर तक भड़क गए. उन्होंने कहा कि बिहार सरकार के तमाम प्रयास के बावजूद इस तरह का पोखरा निर्माण हो रहा है जैसे मानो कोई देखने वाला ही नहीं है. जिला अधिकारी इस पर तत्काल कार्य करने एवं जल्द से जल्द पोखरा निर्माण पूरा करने का आदेश दिये. उन्होंने कहा कि इस पोखरा निर्माण का कार्य 19 जून तक ही हो जाना चाहिए था. लेकिन अभी तक पूरा नहीं हुआ . वहीं ग्रामीणों ने डीएम से गुहार लगायी कि सर इस पोखरा में कुछ ग्रामीणों द्वारा नाली का पानी गिराया जा रहा है. जिस पर डीएम ने घर की नाली का पानी गिरा रहे ग्रामीणों से अनुरोध किया कि इस पोखरा में नाली का पानी न गिराए. इसके लिए पोखरा के उत्तर साइड में नाली का निर्माण कराने के लिए संबंधित अधिकारियों को आदेश दिया. पोखरा के पूरब साइड में ओपेन जिम लगाने के लिए संबंधित अधिकारियों को आदेश दिया. सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र का निरीक्षण किया चक्की सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र का भी निरीक्षण किया. उन्होंने कहा कि जिस तरह का अस्पताल बना हुआ है. इस तरह का हॉस्पिटल बधार में नहीं बस्ती में होना चाहिए था. क्योंकि स्वास्थ्य केंद्र गांव में या गांव के अगल-बगल रहने से मरीज आसानी से और जल्द इलाज कर लेते हैं. लेकिन इतनी दूर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र बनने से परेशानी होगी. उन्होंने कहा कि न तो सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पर जाने के लिए रास्ता है और नहीं ही ठीक ढंग से निर्माण किया जा रहा है . अंचल कार्यालय का निरीक्षण: इसके बाद चक्की अंचल कार्यालय का भी जिलाधिकारी के द्वारा निरीक्षण किया गया जहां सभी कर्मचारी उपस्थित थे. उन्होंने कहा कि सभी कर्मचारियों को समय पर आना है. समय से हाजिरी बनाना है. बांध का किया निरीक्षण: वहां से बक्सर कोईलवर बांध का निरीक्षण करने पहुंचे. बांध की मरम्मत के लिए संबंधित अधिकारियों को उन्होंने आदेश दिया. इस मौके पर डुमरांव एसडीम राकेश कुमार, चक्की बीडीओ आशुतोष कुमार, चक्की सीओ संगीता, कुमारी, चक्की प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र के चिकित्सा प्रभारी डॉक्टर अंजनी कुमार, सिमरी सीओ भगवती शंकर पांडेय, तमाम प्रखंड के पदाधिकारी और कर्मचारी उपस्थित थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version