जिला रोगी कल्याण समिति के कार्यकारिणी में हुआ बदलाव, नयी समिति में डीएम बने अध्यक्ष

जिला रोगी कल्याण समिति के कार्यकारिणी में बदलाव किया गया है. रोगी कल्याण समिति की 11 सदस्यीय नई समिति बनायी गयी है.

By Prabhat Khabar News Desk | August 21, 2024 10:27 PM

बक्सर.

जिला रोगी कल्याण समिति के कार्यकारिणी में बदलाव किया गया है. रोगी कल्याण समिति की 11 सदस्यीय नई समिति बनायी गयी है. नयी समिति जिला पदाधिकारी की अध्यक्षता में विभागीय निर्देश के आलोक में बनायी गयी है. इसके साथ ही विभिन्न पदों की जिम्मेदारी अन्य स्वास्थ्य अधिकारियों को दी गयी है. समिति में ज्यादातर सरकारी अधिकारियों को ही सदस्य बनाया गया है. ज्ञात हो कि रोगी कल्याण समिति सदर अस्पताल में रोगियों के लिए आवश्यक संसाधनों की विशेष परिस्थिति में व्यवस्था किया जाता है. वहीं संस्थान में बेहतर सेवा को लेकर योजना बनायी जाती है. जिसके लिए समिति के सभी सदस्यों की सहमति होती है. जिससे अस्पताल में मरीजों के लिए आवश्यक सुविधाओं की व्यवस्था की जा सके. समिति में जिला पदाधिकारी अध्यक्ष, डीडीसी उपाध्यक्ष के साथ सिविल सर्जन बक्सर, अस्पताल उपाधीक्षक सदर अस्पताल, जिला परिषद अध्यक्ष व नामित प्रतिनिधि, नगर परिषद अध्यक्ष व नामित प्रतिनिधि, जिला कल्याण पदाधिकारी, डीपीएम जीविका, जिला स्वास्थ्य समिति से एक प्रतिनिधि, बीएमआइसीएल का एक प्रतिनिधि, यूनिसेफ से एक प्रतिनिधि एवं आइएमए के अध्यक्ष शामिल है.

निर्माणधीन डीपीआरसी का निरीक्षण करने पहुंचे डीएम, एजेंसी से की जवाब-तलब : बक्सर.

बुधवार को जिलाधिकारी अंशुल अग्रवाल निर्माणाधीन जिला पंचायत संसाधन केंद्र का औचक निरीक्षण करने पहुंचे. इस दौरान कार्य में शिथिलता बरते जाने को लेकर व काम धीमी गति से किए जाने को लेकर निर्माण एजेंसी से जवाब तलब करने का निर्देश जिला पंचायती राज पदाधिकारी को दी. डीएम ने बताया कि इस योजना का एकरारनामा की कुल राशि 41 लाख 47 हजार 298 रुपये है. एकरारनामा के अनुसार कार्य प्रारंभ करने की तिथि 20 दिसम्बर 2023 है. जिसे 19 दिसम्बर 2024 तक पूर्ण कर लिया जाना है. मगर निरीक्षण के दौरान पाया गया कि अभी तक प्लींथ स्तर तक ही कार्य हुआ है. जबकि सात माह पूर्ण हो चुके है, जो खेदजनक है. कार्यपालक अभियंता भवन प्रमंडल बक्सर को निर्देश दिया गया कि इस योजना में अब तक किए गए कार्यों का मापी पुस्त, प्रयुक्त सामग्रियों की जांच कर सुस्पष्ट प्रतिवेदन उपलब्ध कराना सुनिश्चित करें. एजेंसी के द्वारा अब तक मात्र प्लींथ स्तर तक कार्य पूर्ण करना, मात्र छह मजदूरों से कार्य लेना लापरवाही को दर्शाता है. इस संबंध में जिला पंचायत राज पदाधिकारी बक्सर को निर्देश दिया गया कि संबंधित एजेंसी से कारण पृच्छा करेंगे तथा नियमानुसार राशि कटौती भी सुनिश्चित करेंगे. इसके साथ साथ इस महत्वपूर्ण योजना के कार्यों का साप्ताहिक तौर पर जिला अभियंता एवं संवेदक के साथ किये जा रहे कार्यों की समीक्षा करते हुए प्रगति प्राप्त करना सुनिश्चित करेंगे.निरीक्षण के क्रम में जिला पंचायत राज पदाधिकारी बक्सर को निर्देश दिया गया कि मोनालिसा प्रशिक्षण संस्थान (ब्यूटी पार्लर) को भूमि आवंटित होने के संबंध में सुस्पष्ट प्रतिवेदन उपलब्ध कराना सुनिश्चित करें.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version