24.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

मुख्यमंत्री निश्चय स्वयं सहायता भत्ता योजना में धीमी प्रगति पर बिफरे डीएम

जिलाधिकारी अंशुल अग्रवाल ने समाहरणालय कक्ष में जिला निबंधन व परामर्श केंद्र के तहत संचालित योजनाओं की समीक्षा की

बक्सर. जिलाधिकारी अंशुल अग्रवाल ने समाहरणालय कक्ष में जिला निबंधन व परामर्श केंद्र के तहत संचालित योजनाओं की समीक्षा की. इस दौरान डीएम ने जिला निबंधन परामर्श केंद्र के अंतर्गत तीनों योजनाओं यथा बिहार स्टूडेंट क्रेडिट कार्ड योजना, मुख्यमंत्री निश्चय स्वयं सहायता भत्ता योजना एवं कुशल युवा कार्यक्रम योजना का लक्ष्य व उपलब्धियों पर विस्तार से चर्चा की. जिला निबंधन व परामर्श केंद्र के प्रबंधक ने बताया कि विभाग द्वारा अब तक जारी किए गए अद्यतन रैंकिंग (माह जून) में बिहार राज्य में बक्सर जिला का बिहार स्टूडेंट क्रेडिट कार्ड योजना में प्रथम स्थान, मुख्यमंत्री निश्चय स्वयं सहायता भत्ता योजना में 28 स्थान एवं कुशल युवा कार्यक्रम योजना में 11 स्थान है. वित्तीय वर्ष 2024-25 में मुख्यमंत्री निश्चय स्वयं सहायता भत्ता योजना में निर्धारित लक्ष्य के अनुरूप अब तक मात्र 20 प्रतिशत आवेदन ही प्राप्त हुए हैं, जिसे गंभीरता से लेते हुए डीएम ने नाराजगी प्रकट की. डीएम ने धीमी प्रगति को लेकर (योजना एवं लेखा) के जिला कार्यक्रम पदाधिकारी को निर्देश दिया कि सभी प्रखंड शिक्षा पदाधिकारी के माध्यम से बिहार स्टूडेंट क्रेडिट कार्ड योजना, मुख्यमंत्री निश्चय स्वयं सहायता भत्ता योजना एवं कुशल युवा कार्यक्रम के लाभार्थियों की अलग-अलग सूची प्राप्त करते हुए प्रबंधक जिला निबंधन एवं परामर्श केंद्र को उपलब्ध कराना सुनिश्चित करेंगे. इस मौके पर डीएम ने निर्देश जारी किया कि विद्यालयों एवं महाविद्यालयों के प्रधानाध्यापक एवं प्राचार्य से समन्वय स्थापित करते हुए वैसे छात्रों की सूची प्राप्त करें, जिनके द्वारा अब तक स्कूल लीविंग सर्टिफिकेट एवं कॉलेज लीविंग सर्टिफिकेट अपने संस्थान से प्राप्त नहीं किया गया है, ताकि उन्हें भी मुख्यमंत्री निश्चय स्वयं सहायता भत्ता योजना से आच्छादित किया जा सके. वही डीएम ने डीआरसीसी के प्रबंधक को निर्देश जारी किया कि कार्य योजना बनाकर चौसा पावर प्लांट में कार्यरत लगभग 60,000 श्रमिकों के साथ काउंसलिंग करना सुनिश्चित करें, ताकि उनके परिजन को मुख्यमंत्री निश्चय स्वयं सहायता भत्ता से लाभान्वित किया जा सके. साथ ही डीआरसीसी के प्रबंधक को निर्देश दिया गया कि सभी प्रखंड कल्याण पदाधिकारी से समन्वय स्थापित कर मुख्यमंत्री निश्चय स्वयं सहायता भत्ता योजना हेतु योग्य लाभार्थियों की सूची प्राप्त करना सुनिश्चित करेंगे. जिला योजना पदाधिकारी को इसका अनुश्रवण करने करने के लिए भी निर्देशित किया गया. बैठक में डीएम ने बक्सर और डुमरां के जिला कौशल प्रबंधक को निर्देश दिया कि वैसे संस्थाओं को चिन्हित करें जिनके द्वारा 120 से कम लाभार्थियों को केवाइपी केंद्र पर प्रशिक्षण दिया जा रहा है, ताकि समय से पूर्व कार्य योजना बनाकर अधिक से अधिक लाभार्थियों को केवाइपी केंद्र में पंजीकृत करते हुए उन्हें कुशल युवा कार्यक्रम के तहत आच्छादित किया जा सके. उप विकास आयुक्त डॉ महेंद्र पाल को निर्देश दिया गया कि पाक्षिक दिवस पर जिला निबंधन एवं परामर्श केंद्र की समीक्षा बैठक करेंगे. बैठक में जिला योजना पदाधिकारी बक्सर, जिला नियोजन पदाधिकारी बक्सर, जिला कार्यक्रम पदाधिकारी योजना एवं।लेखा बक्सर, जिला कौशल प्रबंधक बक्सर, डुमरांव तथा प्रबंधक एवं सहायक प्रबंधक एंव डीएसएम उपस्थित थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें