बक्सर. रविवार को विभिन्न संगठनों की ओर से अलग-अलग जगहों पर डॉ भीम राव आंबेडकर की जयंती धूमधाम से मनाया गया. सुबह अंबेडकर चौक स्थित डॉ भीम राव अंबेडकर की प्रतिमा पर जिलाधिकारी अंशुल अग्रवाल ने माल्यार्पण की. इसके बाद डीएम राजकीय अंबेडकर कल्याण छात्रावास, कोईपुरवा में आयोजित कार्यक्रम में उपस्थित होकर मूर्ति पर माल्यार्पण की. जिलाधिकारी द्वारा उपस्थित सभी छात्रों को बाबा साहब के संघर्षों से अवगत कराते हुए उनके संघर्षों से प्रेरणा लेकर समाज के कल्याण एवं देश की प्रगति में योगदान देने हेतु प्रेरित किया गया. वही इस मौके पर कर्पूरी ठाकुर विधि महाविद्यालय,बक्सर में राष्ट्रीय सेवा योजना इकाई के सौजन्य से सचिव-सह- कार्यक्रम पदाधिकारी, मंगल सिंह की अध्यक्षता में अंबेडकर जयंती कार्यक्रम का आयोजन किया गया. जिसमें महाविद्यालय सचिव-सह-विश्विद्यालय सीनेट सदस्य डॉ.विनोद कुमार सिंह एवं प्राचार्य ने दीप प्रज्ज्वलित कर कार्यक्रम का उद्घाटन की. इसी मौके पर सीनेट सदस्य डॉ. विनोद कुमार सिंह ने उनके व्यक्तित्व एवं कृतित्व पर प्रकाश डाला. इस मौके पर डॉ मंगल सिंह, महाविद्यालय सहायक प्राध्यापक डॉ पुष्पा सिंह,अलका कुमारी,उपेंद्र कुमार सिंह,सहायक धर्मेंद्र कुमार सिंह,चतुर्थवर्गीय कुर्मी श्री जगन्नाथ राम, एनएसएस स्वयंसेवक एवं छात्र-छात्रा शांतनु कुमार,विकास कुमार मिश्रा,विकास मिश्रा, कामतानाथ तिवारी,सौरभ कुमार, अमित गोस्वामी, रिजवाना खातून, अनिता कुमारी उपस्थित रहे. वही दूसरी अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद बक्सर की ओर से बाबासाहेब डाॅ भीमराव अंबेडकर की जयंती पर संगोष्ठी का आयोजन एक धर्मशाला में किया गया .संगोष्ठी का उद्घाटन अभाविप के प्रदेश सह मंत्री राज पांडेय ,जिला संयोजक अविनाश पाण्डेय , नगर मंत्री अभिनंदन मिश्रा संयुक्त रूप से डॉ भीमराव अंबेडकर के तैलचित्र पर पुष्पांजलि करके किया. राज पांडेय ने कहा कि अंबेडकर ने दलित समदुाय के अधिकारों के लिए लड़ाई लड़ी थी. बाबासाहेब की जयंती का दिन हमें डॉ आंबेडकर के असाधारण योगदान की याद दिलाने के साथ-साथ समानता और सामाजिक न्याय के लिए हमारी निरंतर यात्रा पर विचार करने का अवसर प्रदान करता है.वही जिला संयोजक अविनाश पाण्डेय ने कहा कि अंबेडकर जयंती का दिन डाॅ आंबेडकर जी के जीवन विरासत को एक उत्सव के रूप में मनाना तथा समानता व सामाजिक न्याय को बढ़ावा देना है. नगर मंत्री अभिनंदन मिश्रा ने कहा कि बाबासाहेब के आदर्शों को अपनाकर समरस समाज का निर्माण किया जा सकता है. भारत के विविधता में एकता को ध्यान में रखकर संविधान का निर्माण कर भारतीयों को एकता के बंधन में पिरोने का एक महत्वपूर्ण कार्य किया गया. धन्यवाद ज्ञापन राष्ट्रीय कला मंच के जिला संयोजक राहुल कुमार ने किया . इस मौके पर अंशिका सिंह , प्रदेश कार्यसमिति के सदस्य मनिष सिंह नगर,सह मंत्री विवेक पांडेय,राहुल कुमार,आदित्य सिंह,आदित्य गुप्ता,शशिकांत कुमार,रामजी गुप्ता,अंशिका सिंह,पूनम सिंह शामिल रहे .
डीएम ने बाबा साहेब के पदचिह्नों पर चलने का किया आह्वान
रविवार को विभिन्न संगठनों की ओर से अलग-अलग जगहों पर डॉ भीम राव आंबेडकर की जयंती धूमधाम से मनाया गया
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement