Loading election data...

बकरीद पर्व को ले डीएम ने की बैठक

जिलाधिकारी अंशुल अग्रवाल व पुलिस अधीक्षक मनीष कुमार ने बकरीद पर्व के मद्दनेजर जिलास्तरीय शांति समिति की बैठक समाहरणालय परिसर स्थित सभाकक्ष में की

By Prabhat Khabar News Desk | June 11, 2024 9:52 PM

बक्सर. जिलाधिकारी अंशुल अग्रवाल एवं पुलिस अधीक्षक मनीष कुमार ने मंगलवार को संयुक्त रूप से आगामी 17 जून को ईद-उल-जोहा (बकरीद) पर्व के मद्दनेजर जिला स्तरीय शांति समिति की बैठक समाहरणालय परिसर स्थित सभाकक्ष में की . सर्वप्रथम बैठक में उपस्थित जिला शांति समिति के सदस्यों के द्वारा आगामी पर्व ईद-उल-जोहा (बकरीद) पर्व को लेकर अपने-अपने सुझाव जिला पदाधिकारी एवं पुलिस अधीक्षक के समक्ष रखा गया एवं विमर्श किया गया. जिला पदाधिकारी द्वारा उपस्थित जिला शांति समिति के सभी सम्मानित सदस्यों, सभी जिला एवं प्रखण्ड स्तरीय पदाधिकारियों को विस्तृत रूप से अवगत कराते हुए आगामी ईद-उल-जोहा (बकरीद), पर्व को शांतिपूर्ण एवं सदभावना पूर्वक मनाये जाने का अनुरोध किया गया. कार्यपालक अभियंता, विद्युत प्रमंडल बक्सर को निर्देश दिया गया कि आगामी पर्व के पूर्व अनुमंडल पदाधिकारी बक्सर एवं डुमराँव से समन्वय स्थापित कर पर्व के निमित सभी रूट की सूची प्राप्त कर लेंगे तथा निर्धारित रूट के सभी मार्गों के लूज एवं लटके हुए तारों की मरम्मत कराने को कहा गया. वही कार्यपालक पदाधिकारी नगर परिषद बक्सर एवं डुमराँव को निर्देश दिया गया कि आगामी पर्व को देखते हुए पर्व से पहले सभी मार्गों की साफ-सफाई कराते हुए चूना एवं ब्लीचिंग पाउडर का छिड़काव कराना सुनिश्चित करें. डीएम ने कहा कि 16 जून को गंगा दशहरा स्नान एवं 17 जून को निर्जला एकादशी स्नान मनाया जाएगा. जिसे लेकर सभी अंचल अधिकारी एवं थाना अध्यक्ष को निर्देश दिया गया कि चिन्हित घाटों यथा रामरेखा घाट आदि का विशेष रूप से निगरानी रखना सुनिश्चित करेंगे. साथ ही सभी अनुमंडल पदाधिकारी, प्रखंड विकास पदाधिकारी, अंचलाधिकारी एवं थानाध्यक्ष, बक्सर जिला को निर्देश दिया गया कि शांति समिति में पूर्व सैनिकों को भी सम्मिलित करेंगे. बैठक में एसपी मनीष कुमार ने सभी थानाध्यक्ष को निर्देश दिया गया कि बाइक गश्ती के माध्यम से ईद-उल-जोहा (बकरीद) पर्व के दौरान विधि व्यवस्था पर नजर बनाए रखेंगे. सोशल मीडिया पर किसी भी आपत्तिजनक पोस्ट पर अविलंब संज्ञान लेते हुए आवश्यक कार्रवाई करेंगे. साथ ही एसपी ने कहा कि सभी मस्जिदों के आसपास पुलिस बल एवं पेट्रोलिंग पार्टी की प्रतिनियुक्ति की जाएगी. बैठक में उप विकास आयुक्त डॉ महेंद्र पाल, अपर समाहर्ता कुमारी अनुपमा सिंह, सदर एसडीओ धीरेंद्र मिश्रा, अपर समाहर्ता (विभागीय जाँच) बक्सर, विशेष कार्य पदाधिकारी बक्सर, अनुमण्डल पदाधिकारी बक्सर/डुमराँव, प्रभारी पदाधिकारी सामान्य शाखा बक्सर, जिला स्तरीय पदाधिकारी, जिला स्तरीय शांति समिति के सम्मानित सदस्य एवं अन्य संबंधित पदाधिकारी उपस्थित थे. *जिला जन सम्पर्क पदाधिकारी* *बक्सर।*

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version