डीएम ने किया छठिया पोखरा सहित अन्य घाटों का निरीक्षण, दिया अधिकारियों को निर्देश
डीएम अंशुल अग्रवाल एवं एसपी द्वारा संयुक्त रूप से नगर परिषद क्षेत्र अंतर्गत विभिन्न छठ घाट का निरीक्षण किया गया. डीएम के द्वारा छठिया पोखरा, जंगली नाथ शिव मंदिर सहित विभिन्न छठ घाट का निरीक्षण किया.
डुमरांव.
डीएम अंशुल अग्रवाल एवं एसपी द्वारा संयुक्त रूप से नगर परिषद क्षेत्र अंतर्गत विभिन्न छठ घाट का निरीक्षण किया गया. डीएम के द्वारा छठिया पोखरा, जंगली नाथ शिव मंदिर सहित विभिन्न छठ घाट का निरीक्षण किया. निरीक्षण के दौरान डीएम ने बताया कि नगर परिषद द्वारा छठ घाट पर जमे हुए गंदगी को हटाने का कार्य किया जा रहा है, सभी छठ घाट पर पर्याप्त रोशनी, साफ-सफाई की व्यवस्था एवं सुरक्षा के दृष्टिकोण से बैरिकेडिंग की व्यवस्था करने को निर्देश दिया. वहीं जिस घाट के आस-पास कचरा है, उसको भी पर्व से पूर्व हटाने का निर्देश दिया. नगर परिषद द्वारा सभी छठ घाट पर सफाई की व्यवस्था, पर्याप्त रोशनी की व्यवस्था, सुरक्षा की दृष्टिकोण से बैरिकेडिंग की व्यवस्था आदि बहुत जल्द पूरी कर ली जायेगी. इसके अतिरिक्त मजिस्ट्रेट एवं पुलिस बल की तैनाती छठ पर्व को लेकर की जायेगी. साथ ही छठिया पोखरा की निगरानी ड्रोन से करने को लेकर उपस्थित अधिकारियों को निर्देशित किया. वहीं छठ घाटों पर सुरक्षा की दृष्टिकोण से गोताखोरों की प्रतिनियुक्ति रहेगी. निरीक्षण के क्रम में एसडीओ राकेश कुमार, इओ मनीष कुमार, नगर परिषद सभापति प्रतिनिधि सुमित गुप्ता, बीडीओ संदीप कुमार पांडेय, उपचेयरमैन विकास ठाकुर, नप कर्मी दुर्गेश सिंह, स्थायी सशक्त समिति के सदस्य सह वार्ड पार्षद एवं अन्य संबंधित पदाधिकारी उपस्थित थे.छठ घाटों पर व्रतियों को नहीं होगी परेशानी : चौसा.
नपं कार्यालय में बुधवार को सामान्य बोर्ड की बैठक चौसा नगर पंचायत के मुख्य पार्षद किरण देवी की अध्यक्षता में की गई. जिसका संचालन कार्यपालक पदाधिकारी शुभम कुमार ने किया. इस बैठक में कुल सात एजेंडों पर मुहर लगी. जिसमें पूर्व में किए गए बैठक की सम्पुष्टि पर विचार विमर्श, नगर पंचायत क्षेत्रान्तर्गत आगामी छठ महापर्व के अवसर पर गंगा घाटों की साफ-सफाई, चेंजिंग रूम, घाटों पर लाईट की व्यवस्था , बैरिकेटिंग, घाटों तक जाने हेतु सुगम आवागमन इत्यादि की व्यवस्था, शेरशाह गढ़ भोला चौधरी की घर से कर्मनाशा नदी तक सड़क मरम्मति, ईंट टुकड़ा, राबिस, मिट्टी भराई कराने,नपं कार्यालय में विद्युत की समस्या को देखते हुए सोलर सिस्टम का अधिष्ठापन, सार्वजनिक स्थानों पर चापाकल के किनारे जल-जीवन- हरियाली अभियान अन्तर्गत सोख्ता का निर्माण, नगर क्षेत्र में होर्डिंग का विज्ञापन लगाने की अनुमति के पर विचार विमर्श, नगर क्षेत्र में लैंड फील साईट, ठोस अपशिष्ट प्रबंधन हेतु विभागीय दिशा निर्देश के आलोक में जमीन (भूमि) लीज पर लेने हेतु विचार विमर्श किया गया. बैठक में उप चेयरमैन सरिता देवी, वार्ड पार्षद दिनेश सिंह, चन्दन चौधरी, अंजू कुमारी मौजूद रहे.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है