Buxar News: हैलिपैड निर्माण के साथ कार्यक्रम स्थल की साफ-सफाई को लेकर डीएम ने की जांच

Buxar News: सूबे के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार की प्रगति यात्रा की तिथि 15 फरवरी को निर्धारित है. जिसको लेकर प्रशासनिक स्तर पर तैयारियां जोर-शोर से की जा रही है.

By Prabhat Khabar News Desk | February 8, 2025 9:37 PM

सिमरी

. सूबे के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार की प्रगति यात्रा की तिथि 15 फरवरी को निर्धारित है. जिसको लेकर प्रशासनिक स्तर पर तैयारियां जोर-शोर से की जा रही है. विदित हो कि प्रस्तावित कार्यक्रम स्थल पर युद्ध स्तर से आगमन की तैयारी की जा रही है.

डीएम ने पेयजल आपूर्ति केंद्र व पंचायत सरकार भवन का किया निरीक्षण

शनिवार को जिलाधिकारी अंशुल अग्रवाल व एसपी शुभम आर्य ने जिला के आला अधिकारियों के साथ बहुग्रामी जलापूर्ति केंद्र व राजपुर परसनपाह पंचायत में निर्मित बहुउद्देशीय पंचायत सरकार भवन का जायजा लिया. बता दें कि वाटर ट्रीटमेंट प्लांट केशोपुर व पंचायत सरकार भवन का उद्घाटन सीएम करेंगे. सिमरी प्रखंड क्षेत्र अंतर्गत परसनपाह पंचायत सरकार भवन व केशोपुर वाटर ट्रीटमेंट प्लांट का दौरा कर योजनाओं का क्रियान्वयन व गुणवत्ता से रूबरू हुए. बहुउद्देशीय अत्याधुनिक सुविधा से लैस पंचायत सरकार भवन से लोगों को अपने पंचायत में ही सभी सरकारी सुविधा उपलब्ध होगी. डीएम ने कहा कि सीएम के प्रगति यात्रा भले ही एक दिन के लिए निर्धारित है लेकिन इसका लाभ आमजनों को वर्षो तक मिलता रहेगा. सरकार की ग्रामीण क्षेत्रों में चल रहे संचालित योजनाओं को शत-प्रतिशत धरातल पर अमलीजामा पहनना संबंधित विभाग का जिम्मेवारी है. आधारभूत संरचना का निर्माण बहुत लंबे समय से चल रहा है प्रशासनिक स्तर से लगातार हर घर गंगा का शुद्ध पेयजल पहुंचाने के लिए अनुश्रवण किया जा रहा है,ताकि लोगों को अर्सेनिक युक्त जल से मुक्ति मिल सके.

प्रगति यात्रा को लेकर युद्ध स्तर पर कई जा रही है तैयारी

पंचायत सरकार भवन में स्थापित डिजीटल लाइब्रेरी, डाकघर, न्यायालय कक्ष, मिटिंग हाल, ग्राहक सुविधा केन्द्र का भी निरीक्षण डीएम द्वारा की गयी. मनरेगा के माध्यम से नक्षत्र के कांसेप्ट पर नक्षत्र वाटिका विकसीत किया गया है. डीएम द्वारा हैलिपैड निर्माण, विभिन्न विभागों द्वारा लगने वाला स्टाॅल स्थल, सीएम का सुरक्षा बैरिकेडिंग, कार्यक्रम स्थल की साफ-सफाई, मुख्यमंत्री के काफिले का पड़ाव स्थल का अवलोकन बारीकी से किया गया. निरीक्षण के दौरान जहां कही भी त्रुटी देखी गयी उसे तुरंत दुरूस्त करने के लिए निर्देशित किया गया. डीएम द्वारा वाटर ट्रीटमेंट प्लांट के कार्य एजेन्सी को शत-प्रतिशत कार्य अतिशीघ्र संपन्न कर लक्ष्य के अनुरूप जलापूर्ति करने का निर्देश दिया गया. हालांकी बहुग्रामी जल शोध संयंत्र से जल आपूर्ति का कार्य निर्धारित लक्ष्य के करीब पहुंच चूका है. निरीक्षण के दौरान पुलिस अधीक्षक शुभम आर्य, डीडीसी महेंद्र पाल, अनुमंडल पदाधिकारी राकेश कुमार, बक्सर एसडीओ धीरेंद्र मिश्र, एडीएम कुमारी अनुपमा एसडीपीओ अफाक अख्तर अंसारी, सदर एसडीपीओ धीरज कुमार, जिला शिक्षा पदाधिकारी अमरेन्द्र पाण्डेय, प्रखंड विकास पदाधिकारी शशिकांत शर्मा, अंचलाधिकारी भगवती शंकर पाण्डेय, कनीय अभियन्ता मुजाहिद इस्लाम मुखिया प्रतिनिधि सुनील यादव सहित अन्य पदाधिकारी व जनप्रतिनिधि मौजूद थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version