Buxar News: कार्य में लापरवाही बरतने के मामले में डीएम ने सीडीपीओ से किया शोकॉज

Buxar News: जिलाधिकारी अंशुल अग्रवाल की अध्यक्षता में गुरुवार को आइसीडीएस की समीक्षात्मक बैठक समाहरणालय परिसर स्थित सभाकक्ष में की गयी समीक्षा के क्रम में पाया गया कि आंगनबाड़ी केंद्रों की निर्धारित संख्या में निरीक्षण नहीं हो रहा है

By Prabhat Khabar News Desk | January 9, 2025 10:15 PM

बक्सर .

जिलाधिकारी अंशुल अग्रवाल की अध्यक्षता में गुरुवार को आइसीडीएस की समीक्षात्मक बैठक समाहरणालय परिसर स्थित सभाकक्ष में की गयी समीक्षा के क्रम में पाया गया कि आंगनबाड़ी केंद्रों की निर्धारित संख्या में निरीक्षण नहीं हो रहा है. यह भी पाया गया कि मार्गदर्शिका के विरुद्ध बक्सर एवं ब्रह्मपुर में महिला पर्यवेक्षिका के बीच सेक्टर आवंटित किया गया है. इस क्रम में संबंधित बाल विकास परियोजना पदाधिकारी से जवाब-तलब किया गया.

कई आंगनबाड़ी केंद्रों पर पायी गयी थी अनियमितता

समीक्षा के क्रम में पाया गया कि दिसंबर में मात्र एक सेविका को कार्य मुक्त किया गया है. निरीक्षण विवरणी के अवलोकन के क्रम में पाया गया कि गंभीरता से निरीक्षण नहीं किया जा रहा है. जिला स्तर के जांच में विभिन्न प्रकार के अनियमितता आंगनबाड़ी केंद्रों पर पायी जाती है. इस आलोक में जिला प्रोग्राम पदाधिकारी आइसीडीएस बक्सर सभी बाल विकास परियोजना पदाधिकारी व महिला पर्यवेक्षिका को गंभीरता से निरीक्षण करते हुए कठोर कार्रवाई करने का निर्देश दिया गया. पोषण ट्रैकर की समीक्षा के क्रम में औसत से कम उपलब्धि वाले बाल विकास परियोजना पदाधिकारी से कारण पृच्छा करने हेतु जिला प्रोग्राम पदाधिकारी आईसीडीएस बक्सर को निर्देश दिया गया. साथ ही प्रधानमंत्री मातृ वंदन योजना, टीएचआर वितरण, पेयजल आपूर्ति एवं अन्य मदों में ब्रह्मपुर परियोजना का स्थिति अत्यंत ही असंतोषजनक रहने के लिए बाल विकास परियोजना पदाधिकारी ब्रह्मपुर से कारण पृच्छा करते हुए उनका वेतन स्थगित करने का निर्देश दिया गया. विभागीय निर्देश के आलोक में आंगनबाड़ी केंद्र हेतु क्रय किये गये गैस चूल्हों की गुणवता की जांच कराने हेतु नोडल पदाधिकारी निरीक्षण एवं अनुपालन कोषांग बक्सर को निर्देश दिया गया. समीक्षा के क्रम में पाया गया कि पेयजल सुविधा विहीन आँगनबाड़ी केन्द्रों पर उक्त सुविधा उपलब्ध कराने हेतु राशि आवंटित की गई है. परंतु किसी भी आँगनबाड़ी केन्द्रों पर कार्य प्रारंभ नहीं हुआ है. जिस पर जिला पदाधिकारी द्वारा खेद व्यक्त किया गया.बैठक में जिला प्रोग्राम पदाधिकारी आइसीडीएस बक्सर, सभी बाल विकास परियोजना पदाधिकारी, एवं महिला पर्यवेक्षिका उपस्थित थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version