Buxar News: धान खरीद की खराब हालत से नाराज डीएम ने अधिकारियों की लगायी क्लास

Buxar News: समाहरणालय स्थित कार्यालय कक्ष में मंगलवार को हुई बैठक में धान खरीद की समीक्षा की गयी

By Prabhat Khabar News Desk | December 17, 2024 10:18 PM

बक्सर .

समाहरणालय स्थित कार्यालय कक्ष में मंगलवार को हुई बैठक में धान खरीद की समीक्षा की गयी. जिसमें धान खरीद में अपेक्षित उपलब्धि न होने पर जिलाधिकारी अंशुल अग्रवाल ने नाराजगी जताते हुए जिम्मेवार पदाधिकारियों की जमकर क्लास लगायी.

टारगेट को हर हाल में करना हैै पूरा

उसी क्रम में जिले को मिले टारगेट को पूरा करने हेतु उन्होंने प्रतिदिन 5000 से 6000 एमटी धान क्रय करने का लक्ष्य तय निर्धारित किया और मॉनिटरिंग की जिम्मेवारी जिला सहकारिता पदाधिकारी सौपा. इसके अलावा डीएम द्वारा डीसीओ को लापरवाही बरतने वाले अधिकारियों के खिलाफ कार्रवाई करने तथा समितियों से मिलों को टैग करने हेतु प्रस्ताव देने को निर्देश दिया गया. किसान सलाहकारों एवं किसान समन्वयकों से समन्वय स्थापित कर अधिप्राप्ति कार्य में सहयोग लेने की हिदायत जिला कृषि पदाधिकारी को हिदायत दी गयी.

सहकारिता पदाधिकारी को प्रतिदिन अपने क्षेत्र में भ्रमण करने का मिला आदेश

वही सभी प्रखंड सहकारिता पदाधिकारी को प्रतिदिन अपने क्षेत्र में भ्रमण कर किसानों से व्यक्तिगत संपर्क साधने तथा उनकी समस्याओं का समाधान कर धान क्रय में तेजी लाने की जवाबदेही सौंपी गयी. जाहिर है कि 15 फरवरी 2025 तक किसानों से निर्धारित न्यूनतम समर्थन मूल्य पर धान की खरीद की जायेगी. जबकि 15 जून 2025 तक सी0एम0आर0 जमा करने की अवधि निर्धारित है. जिला में धान अधिप्राप्ति का अनुमानित लक्ष्य विगत वर्ष के आधार पर 1,71,942 एमटी निर्धारित किया गया है. जबकि 17 दिसम्बर तक मात्र कुल 5703.102 एमटी धान की अधिप्राप्ति हुई है, जो अधिप्राप्ति का मात्र 3.32 प्रतिशत है. बैठक में अपर समाहर्ता (विभागीय जांच), जिला आपूर्ति पदाधिकारी, जिला सहकारिता पदाधिकारी एवं अन्य संबंधित पदाधिकारी उपस्थित थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version