9.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

चक्की, चौगाईं और केसठ स्थित निर्माणधीन प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र की डीएम ने की समीक्षा, कार्य में तेजी लाने का निर्देश

जिलाधिकारी अंशुल अग्रवाल ने चक्की, चौगाई एवं केसठ प्रखंड अंतर्गत निर्माणाधीन प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र भवन की प्रगति की समीक्षा बैठक समाहरणालय परिसर स्थित कार्यालय कक्ष में की.

फाइल-5- चक्की, चौगाईं और केसठ स्थित निर्माणधीन प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र की डीएम ने की समीक्षा, कार्य में तेजी लाने का निर्देश

26 अप्रैल- फोटो- 4- बैठक करते डीएम

बक्सर. जिलाधिकारी अंशुल अग्रवाल ने चक्की, चौगाई एवं केसठ प्रखंड अंतर्गत निर्माणाधीन प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र भवन की प्रगति की समीक्षा बैठक समाहरणालय परिसर स्थित कार्यालय कक्ष में की. उन्होंने बताया कि बक्सर जिले में मात्र तीन प्रखंडों चक्की, चौगाई एवं केसठ में नए प्राथमिक/सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र भवनों का निर्माण कार्य किया जाना है, जो प्रक्रियाधीन है. जिला पदाधिकारी द्वारा उपस्थित सभी को स्पष्ट किया गया कि आमजनों को प्रखंड स्तर पर सभी मूलभूत एवं गुणवत्ता चिकित्सा सुविधा मुहैया कराने की दिशा में स्वास्थ्य केंद्र भवनों का यथाशीघ्र निर्माण कार्य अतिआवश्यक है. साथ ही बताया गया कि एनक्यूएएस एवं लक्ष्य के तहत सर्टिफिकेशन के लिए यह आवश्यक है. इस मौके पर सिविल सर्जन ने बताया कि प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र, चौगाईं का 80 प्रतिशत कार्य पूर्ण हो चुका है. नियमानुसार मार्च 2024 में भवन निर्माण कार्य पूर्ण किया जाना था. इस संबंध में जिलाधिकारी द्वारा सिविल सर्जन को निर्देश दिया गया कि विलंब से कार्य पूर्ण किए जाने पर संवेदक के विरुद्ध अर्थदंड अधिरोपित किए जाने के लिए आवश्यक कार्रवाई करें. वही प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी, चौगाईं द्वारा बताया गया कि भवन में कहीं-कहीं पर दरार आ गई है. इस संबंध में जिलाधिकारी द्वारा निर्देश दिया गया कि विस्तृत प्रतिवेदन उपलब्ध कराना सुनिश्चित करें ताकि जिलास्तर से जांच कराकर आवश्यक कार्रवाई की जा सके. प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र, चक्की के संबंध में सिविल सर्जन द्वारा बताया गया कि 85 प्रतिशत कार्य पूर्ण हो गया है एवं 15 जून 2024 तक शेष कार्य को पूर्ण किया जाना है. जिला पदाधिकारी द्वारा निर्देश दिया गया कि की यथाशीघ्र कार्य को पूर्ण कराना सुनिश्चित करें. जबकि प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र, केसठ के संबंध में सिविल सर्जन द्वारा बताया गया कि भवन निर्माण हेतु निविदा किया जा चुका है. जमीन का एनओसी प्राप्त किया जा रहा है.जिला पदाधिकारी द्वारा सिविल सर्जन, डीपीएम, प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी एवं सहायक अभियंता को निर्देश दिया गया कि आपस में समन्वय स्थापित करते हुए यथाशीघ्र प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र, केसठ के भवन के लिये कार्य प्रारंभ कराना सुनिश्चित करें.बैठक में उपस्थित संवेदक को निर्देश दिया गया कि निर्धारित तिथि के अंदर विभागीय नियमानुसार, गुणवत्तपूर्ण शत प्रतिशत भवन का निमार्ण कार्य पूर्ण कराना सुनिश्चित करेंगे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें