Loading election data...

बायोमीट्रिक से उपस्थिति दर्ज नहीं होने पर डीएम ने 31 डॉक्टरों को किया शोकॉज

जिले के सरकारी अस्पतालों के डॉक्टरों की उपस्थिति को लेकर जिला पदाधिकारी ने एक बार फिर से बड़े पैमाने पर डॉक्टरों पर कार्रवाई किया है.

By Prabhat Khabar News Desk | July 12, 2024 10:14 PM

बक्सर. जिले के सरकारी अस्पतालों के डॉक्टरों की उपस्थिति को लेकर जिला पदाधिकारी ने एक बार फिर से बड़े पैमाने पर डॉक्टरों पर कारवाई किया है. कारवाई के तहत जिले के सदर अस्पताल एवं अनुमंडल अस्पताल के कुल 31 डॉक्टरों पर स्पष्टीकरण किया है. तीन दिनों के अंदर स्पष्टीकरण का जबाव देने का निर्देश दिया गया है. इसके पूर्व भी डीएम ने 18 डॉक्टरों पर स्पष्टीकरण किया था. जिसके बावजूद डॉक्टरों से लेकर स्वास्थ्य कर्मियों की लापरवाही व मनमानी अभी भी कायम है. इसको लेकर जिला प्रशासन सख्त रूप अपना लिया है. विशेषतौर पर स्वास्थ्य की गुणवत्ता को लेकर कारवाई की जा रही है. इस क्रम में जिला पदाधिकारी ने सदर अस्पताल एवं अनुमंडल अस्पताल के कुल 31 चिकित्सकों पर कारवाई के तहत स्पष्टीकरण किया है. स्पष्टीकरण स्वीकृत होने तक उपरोक्त चिकित्सकों का अनुपस्थित तिथि व जाने का इन्ट्री नही करने वाली तिथि का वेतन स्थगित करने का निर्देश दिया है. सदर अस्पताल बक्सर एवं अनुमंडलीय अस्पताल डुमरांव के व्यवस्था में सुधार तथा सभी चिकित्सकों की शत् प्रतिशत उपस्थिति एवं निर्धारित डियूटी में समय का अनुपालन का निदेश दिया गया था. निदेश दिये जाने के बावजूद संबंधित डॉक्टरों के ड्यूटी से बिना पूर्वानुमति के अनुपस्थित होना अथवा ड्यूटी से जाने के समय इन्ट्री नहीं करना अनुशासनहीनता व स्वेच्छाचारिता को प्रदर्शित करता है. ड्यूटी से जाने का इन्ट्री नहीं करने से स्पष्ट है कि आपके द्वारा निर्धारित अवधि तक कार्य नहीं किया गया है. स्पष्टीकरण स्वीकृत होने तक संबंधित चिकित्सकों का अनुपस्थित तिथि व जाने का इन्ट्री नही करने वाली तिथि का वेतन स्थगित किया गया है. साथ ही निर्देशित किया गया है कि भविष्य में बिना सक्षम पदाधिकारी से पूर्वानुमति प्राप्त किये अपने डियूटी से अनुपस्थित नहीं रहेगें. इसके साथ ही बायोमेट्रिक मशीन में आने एवं जाने का इन्ट्री करना सुनिश्चित करेगें. सदर अस्पताल बक्सर के चिकित्सकों में चिकित्सा पदाधिकारी डाॅ ब्रजनन्दन, डाॅ सेतु सिंह, डाॅ कुमार वरून संकृत, डाॅ राहुल राज, डाॅ संजय कुमार पासवान, डाॅ हरेराम कुमार, डाॅ राम कुमार गुप्ता, डाॅ अनिता, डाॅ संतोष कुमार, डाॅ निशान्त, डाॅ अमलेश कुमार, डाॅ नमिता सिंह, डाॅ भारती द्विवेदी, डाॅ अरूण कुमार सिंह, डाॅ विकास पाण्डेय, डाॅ अवनी चित्रा सिन्हा, डाॅ संजय कुमार (कार्ड नं0- 00002174), डाॅ संजय कुमार (कार्ड नं0-00002104), वहीं अनुमंडलीय अस्पताल डुमरांव के चिकित्सकों में डाॅ गिरीश कुमार सिंह, डाॅ रश्मि कुमारी, डाॅ संजय कुमार मिश्रा, डाॅ जुनैद अख्तर, डॉ सुमीत सौरभ, डाॅ उमेश कुमार, डॉ शिव कुमार चौधरी, डाॅ श्रुती प्रकाश, डाॅ लोकश कुमार, डाॅ अजित किशोर, डाॅ विरेन्द्र राम, डाॅ सजनी प्रिया समेत अन्य शामिल रहे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version