राजपुर. प्रखंड के अकबरपुर पंचायत के बसही गांव के शिव मंदिर परिसर में स्वीप कार्यक्रम के तहत संध्या चौपाल लगाया गया.गांव के अलावा आस पास के गांव से पहुंचे ग्रामीणों को भारतीय लोकतंत्र में मतदान के महत्व पर गोष्ठी की गई.कार्यक्रम का उद्घाटन डीएम अंशुल अग्रवाल,एसपी मनीष कुमार,डीडीसी डॉ महेंद्र पाल,डीसीएलआर सुधीर कुमार ने दीप जलाकर किया.इसकी अध्यक्षता डीएम अंशुल अग्रवाल ने किया.जीविका दीदियों ने जगमग दियों से रौशन कर निष्पक्ष मतदान का आह्वान किया.स्थानीय कलाकारों ने नुक्कड़ नाटक से मतदान के महत्व को दर्शाकर ग्रामीणों को प्रेरित किया.स्वीप के ब्रांड अम्बेस्डर अभिराम सुंदर ने कहा कि हर साल में एक बार यह मौका आता है.देश हित में वोट करें. देश यहां के लोगों से बनता है.दशा बदल दिशा बदल फिर भी आप चले.यह प्रश्न तेरे बल का है.इसे बेकार नहीं जाने देना है.डीडीसी डॉ महेंद्र पाल ने कहा कि इस बार मतदान कर अपने अधिकार का परिचय दीजिए.बूथ पर किसी को कतार में खड़ा होकर घण्टों इंतजार नहीं करना है.आपके घरों तक आपकी पर्ची मिल जाएगा.किसी भी सरकारी दस्तावेज को पहचान पत्र के तौर पर उपयोग करेंगे.
एसपी मनीष कुमार ने कहा कि गांव में रहने वाले सभी लोग मतदान करें. सुरक्षा का पुख्ता इंतजाम रहेगा.समय-समय पर गस्ती दल भ्रमण करता रहेगा.भयमुक्त होकर मतदान करें. बूथ तक जरूर पहुंचे.डीएम अंशुल अग्रवाल ने कहा कि रोहतास एवं बक्सर की सीमा पर आयोजित इस कार्यक्रम में सभी ग्रामीण व अधिकारी धन्यवाद के पात्र है.इस गांव में मतदान का प्रतिशत कम रहा है.यही जुनून के साथ आप एक जून को बूथ तक पहुंचकर मतदान करेंगे.जीविका दीदी,आंगनबाड़ी सेविका भी जागरूक कर रही है.महिलाओं को इस बार अनिवार्य रूप से बाहर निकलें. इस क्षेत्र में महिलाओं का मतदान प्रतिशत कम रहा है.सभी मतदाताओं को शपथ दिलाया कि हम भारत के नागरिक लोकतंत्र में पूर्ण आस्था रखते हुए देश की लोकतांत्रिक परंपराओं की मर्यादा को बरकरार रखेंगे.निर्भीक होकर धर्म,समुदाय या अन्य प्रलोभन से प्रभावित हुए बिना मतदान का प्रयोग करेंगे.बीडीओ सिद्धार्थ कुमार ने कहा कि आपका एक एक वोट महत्वपूर्ण है.आपका एक वोट से देश का विकास का रुपरेखा तय करता है. मतदान केन्द्रों पर मतदाता के सुविधा के लिए वेटिंग रूप, स्वच्छ पानी, बिजली की मुकम्मल व्यवस्था रहेगी.अधिकारियों ने संबोधित करते हुए कहा कि लोकतांत्रिक व्यवस्था में भारत का विशेष स्थान है.फिर भी मतदान का प्रतिशत बहुत कम है.ऐसे में यह काफी चिंता का विषय है.आपका मत ही आपकी ताकत है.इस लोकतंत्र के महापर्व के पावन अवसर पर आगामी एक जून को अपने अधिकार का प्रयोग कर देश को मजबूत करें.लक्ष्मीना देवी एवं जीविका दीदियों ने कहा कि नारियों को अपनी शक्ति के बारे में समझना होगा.आज भी हमें पूर्ण रूप से अधिकार नहीं मिला है.पिछले कुछ वर्षों में महिलाओं की स्थिति में सुधार हुआ है.हमें और भी मजबूत होने के लिए मतदान में भाग लेना होगा.स्कूली छात्र आदित्य कुमार ने मतदाता जागरूकता गीत ..कर लो मतदान देश हित में जोड़ लो नाता…लालच लोभ में आकर झांसे में ना आना…गीत गाकर मतदान के लिए जागरूक किया.संध्या चौपाल में बीडीओ सिद्धार्थ कुमार, बीपीआरओ ममता कुमारी,पीओ मो सज्जाद जहीर,मुखिया प्रतिनिधि राजेश सिंह स्थानीय पुलिस सहित अन्य पदाधिकारी, जीविका दीदी, बीएलओ, सहित ग्रामीण जनता मौजूद थी.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है