12.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Buxar News: वरीय कोषागार पदाधिकारी से डीएम ने किया जवाब तलब

Buxar News: जिला कोषागार कार्यालय का औचक निरीक्षण करने सोमवार को जिलाधिकारी अंशुल अग्रवाल पहुंचे

बक्सर. जिला कोषागार कार्यालय का औचक निरीक्षण करने सोमवार को जिलाधिकारी अंशुल अग्रवाल पहुंचे. निरीक्षण के दौरान दिए गए निर्देशों के अनुपालन की समीक्षा की गयी. स्टांप के मामले में औचक छापेमारी कर अग्रेत्तर कार्यवाही के लिए निर्देश दिया गया.

डीएम ने किया औचक निरीक्षण

परंतु उसका अनुपालन नहीं किया गया, उक्त के संबंध में सुकर पासवान से स्पष्टीकरण किया गया तथा इस संदर्भ में कार्य योजना बना कर दोनों अनुमंडलों के रजिस्ट्री कार्यालय, सिविल कोर्ट बक्सर तथा डुमरांव के परिसर में कार्यरत वेंडरों का औचक छापेमारी एवं किसी प्रकार की अनियमितता होने पर कठोर कार्यवाही करने का निर्देश दिया गया. अंशुल अग्रवाल के द्वारा ज्यूडिशियल, नॉन ज्यूडिशियल, कोर्ट फी, स्पेशल अधेसिव इत्यादि के बारे में विस्तार से जानकारी ली गयी. साथ ही पुराने बचे हुए स्टंप का भी निरीक्षण किया गया.

बायोमैट्रिक मशीन न होने से नाराज हुए नाराज

पुराने बचे स्टांप के संदर्भ में गणना करने तथा सुरक्षित रखने के लिए वरीय कोषागार पदाधिकारी को निर्देश दिया गया व उक्त के संबंध में विभाग से उचित मार्गदर्शन प्राप्त करने के लिए कहां. गया डीएम के द्वारा आगत पंजी, निर्गत पंजी, लॉग बुक, उपस्थिति पंजी, अवकाश पंजी इत्यादि का बारीकी से निरीक्षण किया गया. निरीक्षण के क्रम में बायोमैट्रिक मशीन कार्यरत नहीं होने के कारण वरीय कोषागार पदाधिकारी, सुकर पासवान से स्पष्टीकरण किया गया तथा दुबारा इसकी पुनरावृत्ति होने पर सख्त कार्यवाही की चेतावनी दी गयी. वरीय कोषागार पदाधिकारी को विभागीय नियमानुसार आवश्यक जरूरी दिशा निर्देश दिए गए साथ ही पंजियों का संधारण विधिवत व नियम संगत करने का निर्देश दिया.

झाड़ियों की वजह से सर्प या मच्छरों का खतरा बढ़ सकता

निरीक्षण के क्रम में कोषागार कार्यालय के पिछले हिस्से में साफ सफाई सही नहीं पाया गया, झाड़ियों की वजह से सर्प या मच्छरों के काटने से समस्या उत्पन्न हो सकता है. निर्देशित किया गया कि नगर परिषद्, कार्यालय बक्सर से संपर्क करते हुए साफ सफाई करवाना सुनिश्चित करें. वही वरीय कोषागार पदाधिकारी बक्सर को वित्तीय नियमावली, बिहार कोषागार संहिता एवं बिहार वित्तीय नियमावली के अनुरूप ही कार्य को संपादित करने का निर्देश दिया . निरीक्षण के क्रम में सुकर पासवान, वरीय कोषागार पदाधिकारी बक्सर, राजवंत कुमार सिंह सहायक कोषागार पदाधिकारी बक्सर एवं कोषागार कार्यालय के सभी कर्मीगण शामिल रहे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें