पंचायतों को सुरक्षित रखने के लिए बनाया नजरी नक्शा
राजपुर : कोरोना जैसी महामारी गांव में प्रवेश न करें. इसके लिए राजपुर बीडीओ अरुण सिंह ने स्वयं मास्टर प्लान तैयार किया है. राजस्थान के भीलवाड़ा में प्रशासनिक व्यवस्था को सही तरीके से लागू कर कोरोना पर काबू पाने की बात पढ़कर स्वयं अपने क्षेत्र के लोगों को सुरक्षित रखने का प्लान तैयार किया है. […]

राजपुर : कोरोना जैसी महामारी गांव में प्रवेश न करें. इसके लिए राजपुर बीडीओ अरुण सिंह ने स्वयं मास्टर प्लान तैयार किया है. राजस्थान के भीलवाड़ा में प्रशासनिक व्यवस्था को सही तरीके से लागू कर कोरोना पर काबू पाने की बात पढ़कर स्वयं अपने क्षेत्र के लोगों को सुरक्षित रखने का प्लान तैयार किया है. यह प्लान सिर्फ राजपुर के लिए इन्होंने बनाया है जो शायद जिले में इनके द्वारा किया गया पहला प्रयास है. उन्होंने बताया कि अगर किसी गांव में कोई व्यक्ति पॉजिटिव पाया जाता है, तो उस गांव को पूरी तरह से सील कर दिया जायेगा. किसी को भी बाहर निकलने की इजाजत नहीं दिया जायेगा. आमजनों को राशन एवं अन्य आवश्यक सामान की आपूर्ति के लिए सेना की मदद ली जायेगी. इस क्षेत्र की सभी दुकानों को भी पूरी तरह से बंद कर दिया जायेगा. इसके लिए नजरी नक्शा बनाकर तैयार कर लिया गया है. ऐसी स्थिति से निबटने के लिए संबंधित पंचायतों के सब्जी बेचनेवाली दवा दुकान और आसपास के लोगों का मोबाइल नंबर भी लिया जा रहा है. इसमें आमजनों से अपील की कि सभी लोग अपना मोबाइल नंबर जरूर दें.