बारिश के बाग कई इलाकों के घरों में घुसा नालियों का पानी

मंगलवार की सुबह बक्सर शहर में हुई झमाझम बारिश से कई इलाकों के घरों में गंदे नाले-नालियाें का पानी घुस गया

By Prabhat Khabar News Desk | August 6, 2024 9:36 PM

बक्सर. मंगलवार की सुबह बक्सर शहर में हुई झमाझम बारिश से कई इलाकों के घरों में गंदे नाले-नालियाें का पानी घुस गया. जिलाधिकारी आवास के सामने औ सोमेश्वर रोड पर जलजमाव हो गया. जिस कारण लोगों को परेशानी का सामना करना पड़ा. गजाधरगंज, मुसाफिरगंज, सोहनीपट्टी, बाइपास इलाके, मोहनपुरवा, जासो, पांडेयपट्टी में जलनिकासी की उचित व्यवस्था नहीं होने के कारण लोगों की परेशानी बढ़ गयी. वार्ड नंबर 33 के सीताराम नगर कॉलोनी में जलजमाव हो गया. लिहाजा लोगों को घरों से निकलना दुश्वार हो गया है. इन इलाकों में बूढ़े, महिलाओं को गलियों में घुटनेभर पानी जमा होने के कारण जन जीवन अस्त-व्यस्त हो गया है. बारिश से शहर के लोगों का जीवन हर वार्ड व मुहल्ले में जल जमाव के कारण नारकीय हो गई है. ज्यादातर मुहल्लों में पानी भर गया है. जिससे लोगों को घरों से निकलना मुश्किल हो गया है. जबकि शहर के नीचले इलाके में जल जमाव की स्थिति काफी गंभीर हो गई है. नया बाजार से लेकर आईटीआई परिसर तक पानी की निकासी नहीं होने से जल जमाव की गंभीर स्थिति कायम हो गई है. जिससे लोगों एक बड़ी आबादी को परेशानी हो गई है. जिसको देखते हुए आईटीआई परिसर के पास नगर परिषद ने जल निकासी को लेकर जेसीबी के माध्यम से कच्ची नाला की खुदाई किया गया है. इसके साथ ही नगर के मेन रोड, कोइरपुरवा, मुसाफिरगंज, नालबंद टोली, चरित्रवन, धोबीघाट, आईटीआई परिसर, नया बाजार, जेल रोड, बाबा नगर, सोहनीपट्टी समेत अन्य वार्डों में जल जमाव की स्थिति कायम है. वही शहर के बुनियादी विद्यालय परिसर समेत जिला शिक्षा पदाधिकारी के कार्यालय परिसर में घुटनेभर पानी जमा हो गया है. बारिश होने से लोगों को मिली गर्मी से राहत मंगलवार को तकरीबन तीन घंटे हुई बारिश से लोगों को गर्मी से कुछ राहत मिली. तापमान में गिरावट दर्ज होने से लोगों ने राहत की सांस ली. वही ग्रामीण क्षेत्रों में बारिश होने से धान की रोपनी के कार्य में तेजी आ गयी. किसान अपने खेतों की जुताई करने में जुट गए. क्या कहते हैं चेयरमैन प्रतिनिधि नगर परिषद के चेयरमैन कमरून निशा के प्रतिनिधि नेयमातुल्लाह फरीदी ने कहा कि सोमेश्वर रोड, जिलाधिकारी आवास रोड, जासो रोड और सत्यदेवगंज रोड आरसीडी को नाले-नालियों के साथ बनाना है. निर्माण कार्य पूरा होते ही जलनिकासी की समस्या दूर हो जाएगी. इन रोडों की मरम्मत को लेकर आरसीडी के कार्यपालक अभियंता के साथ बैठक की गयी है. शीघ्र ही रोड के साथ नाले-नालियों का निर्माण कार्य शुरू कर दिया जाएगा. रही बात शहर के अन्य इलाकों की तो वैसे जगहों पर जलनिकासी की व्यवस्था के लिए नगर परिषद की ओर से काम कराया जा रहा है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version