बक्सर. शहर के स्थित एक होटल में मंगलवार की रात चल रही शादी की रस्म अदायगी के दौरान बवाल हो गया. जिससे अफरा-तफरी मच गयी. सूचना के बाद मौके पर पहुंची पुलिस जोड़े में सजे दूल्हा व दुल्हन के जोड़े में सजे नव दंपति समेत दोनों पक्षों के घरवालों को थाना ले गयी.
दो घंटे तक थाने में चला हाई वोल्टेज ड्रामा
वहां डेढ़-दो घंटे तक चले हाइ वोल्टेज ड्रामा के बीच दोनों पक्षों के बीच आपसी सहमति बनने पर दुल्हन अपने पति के साथ ससुराल जाने को राजी हो गयी. उतर प्रदेश के उजियार की रहने वाली लड़की का विवाह महाराष्ट्र के मुंबई निवासी युवक से तय हुआ था. दोनों के बीच विवाह तय कराने में अगुआ यानि मध्यस्थ की भूमिका लड़की पक्ष की संबंधी व महाराष्ट्र में रह रही एक महिला ने निभायी थी. विवाह तय होने के बाद निश्चित तिथि को युवक अपने परिवार के साथ पहुंचा और होटल में हिंदू रीति-रिवाज के साथ शादी की रस्म पूरी हुई. लेकिन उसी क्रम में युवक के मुस्लिम होने का शक हो गया.
शक होने पर मांगा गया था अधार कार्ड
इसके बाद दूल्हे का आधार कार्ड की मांग की गयी और उनके द्वारा बहानेबाजी के बाद घरातियों द्वारा बवाल शुरु कर दिया गया. वधू पक्ष के स्वजनों का आरोप था कि वर पक्ष के लोगों का मजहब मुस्लिम है, सो उनके साथ धोखेबाजी कर यह रिश्ता तय किया गया है और विवाह संपन्न कराया गया है. ऐसे में ससुराल जाने के लिए दुल्हन तैयार नहीं है. काफी प्रयास के बाद भी जब बात नहीं बनी तो वर पक्ष के लोगों द्वारा खुद के द्वारा दूल्हन को दिए सारे गहने व सामान की मांग करने लगे. लेकिन वधू पक्ष उसे देने में हिलाहवाली करने लगा. फिर पुलिस के हस्तक्षेप पर वधू पर उनके गहने वगैरह देने के लिए तैयार हुए. उसी दौरान फिर बातचीत कर लड़की को ससुराल भेजने पर भी राजी हो गए. इस संबंध में टाउन थानाध्यक्ष संजय कुमार सिन्हा ने कहा कि आधार कार्ड की शिनाख्त की गई. जिससे ज्ञात हुआ कि केवल दूल्हे की मां तो मुस्लिम है, लेकिन उसके अन्य हिन्दू हैं. पूछने पर वे बताए कि उनका परिवार का हिन्दू धर्म में पूरी आस्था है.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है