Buxar News : दो ट्रकों की टक्कर में बाल- बाल बचे ड्राइवर और सह चालक

औद्योगिक क्षेत्र थाने के कतकौली मोड़ के पास एक ट्रक ने सामने से जा रहे दूसरे ट्रक में पीछे से जोरदार धक्का मार दिया, जिससे अफरातफरी मच गयी. हालांकि संयोग ठीक था कि चालक व सह चालक बाल-बाल बच गये और कोई जान-माल का नुकसान नहीं हुआ.

By Prabhat Khabar News Desk | December 19, 2024 10:40 PM

बक्सर. औद्योगिक क्षेत्र थाने के कतकौली मोड़ के पास राष्ट्रीय राजमार्ग-922 पर बालू लदे एक ट्रक ने सामने से जा रहे दूसरे ट्रक में पीछे से जोरदार धक्का मार दिया, जिससे अफरातफरी मच गयी. हालांकि संयोग ठीक था कि चालक व सह चालक बाल-बाल बच गये और कोई जान-माल का नुकसान नहीं हुआ.

यह घटना बुधवार सुबह लगभग चार बजे हुई. दोनों ट्रकों के बीच टक्कर इतनी जोरदार थी कि उसकी आवाज सुनकर आसपास के लोग दौड़ कर सड़क पर आ गये और बचाव कार्य में जुट गये.

जानकारी के अनुसार हाइवे पर लगने वाले जाम से बचने के लिए पिछला ट्रक तेज गति से आगे बढ़ रहा था और ओवरटेक के दौरान अगले ट्रक में टक्कर मार दी, जबकि अगला ट्रक अपने गंतव्य की ओर रवाना हो गया. टक्कर मारने वाले ट्रक के हाइवे पर खड़ा होने से आवागमन बाधित हो गया. जाहिर है कुछ दिनों पूर्व जाम से बचने के फेर में आगे निकलने के दौरान औद्योगिक थाना क्षेत्र स्थित अहिरौली मोड़ के पास एक ट्रक ने पीछे से टक्कर मार दी थी. इसके साथ ही एक अनियंत्रित बोलेरो द्वारा भी दुर्घटना हुई थी, जिसमें एक महिला की मौत हो गयी थी.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version