डुमरांव
. रविवार को अहले सुबह एनएच 922 आरा-बक्सर फोरलेन पर चंदा गांव के समीप ट्रेलर और ट्रक की टक्कर में ट्रक का चालक गंभीर रूप से जख्मी हो गया. मिली जानकारी के अनुसार ट्रक बालू लेकर गाजीपुर की तरफ जा रही थी, तभी ट्रक के आगे आगे चल रहें ट्रेलर ने अचानक ब्रेक लगा दी.केबिन को काटकर फंसे ट्रक चालक को पुलिस ने निकाला
जिससे पीछे पीछे चल रहें दुर्घटनाग्रस्त ट्रक के चालक ने भी ब्रेक लगाया. लेकिन तब तक ट्रक की ट्रेलर में पीछे से टक्कर हो गई थी. दुर्घटना इतनी भयावह था, ट्रक का केबिन बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गया. स्टेयरिंग से लेकर ड्राइवर साइड का हिस्सा क्षतिग्रस्त हो गया. घटना में दुर्घटनाग्रस्त वाहन का चालक गाजीपुर निवासी रामजीत सिंह यादव गंभीर रूप से जख्मी हो गया. मौके पर पहुंचे थानाध्यक्ष मनीष कुमार ने एनएचएआइ टीम की सहायता से ट्रक के केबिन को काटकर केबिन में फंसे चालक को निकाला. आनन फानन में उसे सदर अस्पताल में इलाज के लिए भेजा गया. जिससे उसकी जान बच गई. प्रत्यक्षदर्शियों का कहना था कि पुलिस तत्परता नहीं दिखाती तो ट्रक चालक की जान भी जा सकती थी. बता दें कि फोरलेन पर लापरवाह ड्राइविंग से प्रतिदिन सड़क दुर्घटनाएं हो रही है. अनियंत्रित ड्राइविंग और बेलगाम स्पीड के कारण फोरलेन पर सड़क दुर्घटनाओं में बढ़ोतरी देखने को मिल रहा है.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है