डीआरएम जयंत चौधरी पहुंचे चौसा स्टेशन
मृत भारत स्टेशन के तहत चौसा स्टेशन का आधुनिक स्टेशन बंनाने की प्रक्रिया प्रारंभ है
चौसा. अमृत भारत स्टेशन के तहत चौसा स्टेशन का आधुनिक स्टेशन बंनाने की प्रक्रिया प्रारंभ है. लगभग 15 करोड़ की लागत से इस स्टेशन का गति शक्ति के तहत निर्माण कार्य तेजी से जारी है. चल रहे निर्माण का मुआयना करने रविवार को रेल अधिकारियों के साथ डीआरएम जयंत चौधरी पहुंचे. निर्माण कार्य का मुआयना किया व आवश्यक दिशा निर्देश दिया. डीआरएम चौसा स्टेशन पर अपने गरुण से उतरकर रेलवे ट्रैक का निरीक्षण की. जहा उनकी नजर लूप लाइन से मुख्य ट्रैक बदलने वाली ट्रैक पर पड़ी. तत्काल मैकेनिक दल को बुलाया बदलने वाली ट्रैकों की स्थिति देखी, हालांकि यह तकनीक सुदृढ़ थी. इसके बाद वे 77 सी गेट पहुंचे वहा कार्यरत कर्मी से पूछताछ की, जहा बैरियर व स्लाइडर बैरियर की जांच की. इससे संबंधित उनसे पूछताछ की गई. डीआरएम लगभग चौसा में एक घंटा रहे. इस दौरान टिकट काउंटर, पैनल कक्ष, पानी की व्यवस्था से लेकर यात्रियों के अन्य सुविधाओं की जांच की. इस दौरान स्टेशन मास्टर को भी कई दिशा निर्देश दिए. उन्होंने इस दौरान वे स्टेशन के ऊपरी पथ व अन्य व्यवस्था का भ्रमण कर जायजा लिया. इस संबंध में कुछ आवश्यक निर्देश दिए गए.इसके बाद अमृत भारत योजना के तहत गति शक्ति द्वारा निर्माण किये जा रहे नए भवन का जायजा लिया. इससे सम्बंधित अधिकारियों को दिशा निर्देश दिया. इसके बाद वे कर्मनाशा रेल पुल पर पहुंचे जहा पुल के साथ ट्रैकों की जांच की गई. तकनीकी टीम को निर्देशित किया. उसके बाद वे वापस दानापुर चले गए. डीआरएम जयंत चौधरी ने बताया कि दानापुर-डीडीयू के बीच चौसा स्टेशन अमृत भारत योजना के अंतर्गत आधुनिक स्टेशन बनने वाला है. इसके निर्माण से स्टेशन की कई यात्री सुविधा भी आधुनिक बनेगी. 15.36 करोड़ की लागत से इस स्टेशन को आधुनिक बनाने की प्रक्रिया प्रारम्भ है. उन्होंने कहा कि उन्ही विकास कार्यों की जांच करने आये थे. निरीक्षण के दौरान आरपीएफ प्रभारी दीपक कुमार पुलिस बल के साथ मौजूद रहे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है