डीआरएम ने लिया स्टेशन का जायजा, संरक्षा को लेकर दिये विशेष हिदायत

दानापुर रेल मंडल के डीआरएम जयंत कुमार चौधरी ने बुधवार को स्थानीय स्टेशन का निरीक्षण किया.

By Prabhat Khabar News Desk | June 26, 2024 11:02 PM

बक्सर.

दानापुर रेल मंडल के डीआरएम जयंत कुमार चौधरी ने बुधवार को स्थानीय स्टेशन का निरीक्षण किया. इस दौरान अमृत भारत स्टेशन परियोजना के तहत चल रहे विकास तथा संरक्षा संबंधी कार्यों का जायजा लिया. स्पेशल सैलून से अपराह्न तकरीबन एक बजे पहुंचे डीआरएम साथ चल रहे अन्य रेल अधिकारियों के साथ प्लेटफाॅर्म संख्या-2 पर उतरे. ट्रेन के ठहराव होते ही स्थानीय स्टेशन पर तैनात अधिकारी उनका स्वागत किया. इस क्रम में डीआरएम ने प्लेटफार्म की साफ-सफाई का मुआयना किया और संबंधित अधिकारियों को आवश्यक हिदायत दिये. उसी दौरान वे पैनल रूम में भी गए और कर्मियों से पूछताछ कर वहां के कार्यों की जानकारी लिया. डीआरएम ने यात्रियों की सुरक्षा व सुविधाओं का विशेष ख्याल रखने पर विशेष जोर देते हुए कहा कि इस संबंध में किसी प्रकार की लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जायेगी. उन्होंने कहा कि बक्सर दानापुर रेल मंडल का एक महत्वपूर्ण स्टेशन है, सो बेहतरीन व गुणवत्तापूर्ण कार्यों से यात्रियों को आकर्षित करना महकमे की महती जिम्मेवारी है. डीआरएम के आगमन को लेकर स्टेशन का नजारा पूरी तरह बदला-बदला दिख रहा था. स्टेशन के बाहरी परिसर से दुकानें हटा ली गयी थीं. हर दिन वाहनों की पार्किंग से पटा रहने वाला परिसर पूरा खाली करा दिया गया था. ऑटो रिक्शा व इ-रिक्शा से लेकर बाइक लगाने वालों को पकड़कर जुर्माना की वसूली की गई. जिससे स्टेशन पर हड़कंप मच गया था. प्लेटफाॅर्म से लेकर शौचालय आदि को चकाचक कर दिया गया था. रेल कर्मी पूरी तरह मुस्तैद दिख रहे थे. निरीक्षण के बाद डीआरएम कुचमन स्टेशन के लिए रवाना हो गये. मौके पर आरपीएफ प्रभारी निरीक्षक दिपक कुमार, स्टेशन प्रबंधक संतोष श्रीवास्तव समेत अन्य अधिकारी मौजूद रहे.

डीएम ने की 41 आवेदनों की सुनवाई : बक्सर.

जिला पदाधिकारी अंशुल अग्रवाल के द्वारा आम जनता से मुलाकात के क्रम में कुल 41 आवेदनों पर समाहरणालय परिसर स्थित कार्यालय कक्ष में सुनवाई की गई. इस दौरान संबंधित पदाधिकारियों को प्राप्त आवेदनों पर त्वरित कार्रवाई करने के लिए निर्देश दिया गया.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version