चौसा.
नगर पंचायत चौसा अंतर्गत मुफ्फसिल थाना क्षेत्र के नरबतपुर में परिजनों के साथ गंगा स्नान करने एक 14 वर्षीय किशोरी गहरे पानी में जाने से डूब गयी. जिसे स्थानीय गोताखोरों द्वारा काफी खोजबीन के बाद किशोरी को गंगा से निकाला. और इलाज के लिए सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र चौसा ले गए. जहां डाक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया. इस घटना को लेकर परिजनों में कोहराम मच गया. सूचना पर अस्पताल पहुंची मुफ्फसिल पुलिस शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम करा परिजनों को सौंप दिया. बताया जा रहा है कि इटाढ़ी थाना क्षेत्र के अतरौना गांव निवासी बाला राम की 14 वर्षीय किशोरी पुतुल उर्फ अनिष्का कुमारी अपने ननिहाल नरबतपुर निवासी हीरा राम के घर अपने मां के साथ चार दिन पहले आयी थी. बुधवार को परिजनों के साथ स्नान करने चौधरी घाट स्थित गंगा नदी गयी हुई थी. वह नहाने के क्रम में गहरे पानी में चली गयी और डूब गयी. परिजनों ने शोर मचाया. आसपास रहे स्थानीय गोताखोरों ने उसकी खोजबीन शुरू की. कुछ देर बाद किशोरी को गंगा से निकाला गया. जिसे आनन-फानन में इलाज हेतु चौसा सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र लाया गया. जहां डाक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया. सूचना पर हाॅस्पीटल पहुंची पुलिस किशोरी के शव को कब्जे में ले घटनाक्रम की जानकारी ली और शव का पोस्टमार्टम करा परिजनों को सौंप दिया. थानाध्यक्ष अरविंद कुमार ने बताया कि नरबतपुर में एक किशोरी की गंगा में डूबने से मौत हो गयी. पुलिस अस्पताल पहुंच शव को कब्जे में ले पोस्टमार्टम कराया गया पोस्टमार्टम के बाद शव को परिजनों को सौंप दिया गया.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है