Buxar News: विभिन्न दिशाओं से एक साथ बड़े वाहनों के पहुंचने से गोलंबर पर लगा महाजाम
Buxar News: गोलंबर टर्निंग प्वाइंट पर विभिन्न दिशाओं से एक साथ बड़े वाहनों के काफी संख्या में पहुंच जाने के कारण गोलंबर चौक कर गया था
बक्सर. गोलंबर टर्निंग प्वाइंट पर विभिन्न दिशाओं से एक साथ बड़े वाहनों के काफी संख्या में पहुंच जाने के कारण गोलंबर चौक कर गया था. जिससे वाहनों का आवागमन प्रभावित हो गया. शनिवार को अहले सुबह से ही टर्निंग प्वाइंट चौक हो जाने के कारण छोटे बड़े सभी प्रकार के वाहनों के आवागमन प्रभावित हो गया. जिसके कारण गोलंबर टर्निंग प्वाइंट एक बार में ही जाम के अचानक चौक कर गया. जिसके बाद नगर के सिंडिकेट से होते हुए बाइपास रोड में जाम की समस्या कायम हो गयी है.
पूरे दिन आवागमन रही प्रभावित
जिसके कारण आवागमन पूरी तरह प्रभावित हो गया है. लोगों की परेशानी सुबह में ही गोलंबर से आवागमन को लेकर बढ़ गयी. गोलंबर पर जाम के कारण नगर के सिंडिकेट होते हुए बाइपास रोड में वाहनों की लंबी लाइन लगी रही. आवागमन पूरी तरह प्रभावित हो गया. वही विद्यालय के वाहन भी इस जाम में फंसे रहे. राष्ट्रीय उच्च पथ-922 पर लगने वाले जाम से बचने के लिए बालू लदे ट्रकों का परिचालन चौसा रोड से नगर में होकर हुआ. जिसके कारण सुबह ही नगर के साथ ही राष्ट्रीय उच्च पथ-922 पर वाहनों की लंबी लाइन लगभग 5 किलोमीटर पड़री तक लगी रही. वही गोलंबर से समय अंतराल पर रुक-रुक कर वाहनों का संचालन होता रहा. सुबह में विद्यालयों के वाहनों के सड़क पर निकलने के साथ ही जाम की समस्या और भी गंभीर हो गया. वहीं गोलंबर पर बक्सर पटना लेन से होकर बड़े वाहनों का संचालन उल्टी दिशा में होने से जाम की समस्या और भी प्रभावित होती जा रही थी. नगर में जाम गोलंबर टर्निेंग प्वाइंट से एनएच-922 पर लगने वाली जाम से बचने के लिए बालू वाले वाहन चौसा होकर सीधे गोलंबर पर पहुंच रहे थे. इसके साथ ही जासो रोड से होकर पहले निकलने के लिए सीधे गोलंबर पहुंचे. जिससे गोलंबर पर जाम की स्थिति कायम हो गयी.
एनएच पर जाम से बचने के लिए नगर के रास्ते से पहुंचे बड़े ट्रॉली
ट्रक गोलंबर टर्निेंग प्वाइंट पर जाम के कारण ट्रकों को यूपी पहुंंचने में विलंब हो रही थी. टॉल प्लाजा से यूपी के भरौली व बक्सर गोलंबर टर्निंग प्वाइंट पर पहुंचने में 8 से 9 घंटा तक का समय लगता है. वहीं नगर होकर जल्द गोलंबर टर्निंग प्वाइंट पार करने के लिए वाहनों का संचालन हुआ. चौसा एवं जासो केे रास्ते काफी संख्या में बालू लदे बड़े ट्रेलर गोलंबर पहुंचे. जहां पूर्व से वाहनों की जाम होने के कारण उन्हें पार करने में परेशानी हुई. इस बीच विद्यालय के सैकड़ों वाहन सड़क पर बच्चों को लेने के लिए निकल पड़े. जिसके बाद जाम की स्थिति गंभीर हो गयी.काफी लचर दिखी ट्रैफिक व्यवस्था
नगर में जाम के कारण लोगों की परेशानी बढ़ गयी. छोटे वाहनों से लेकर बड़े वाहनों का संचालन नगर में प्रभावित रही. इस दौरान नगर में ट्रैफिक व्यवस्था काफी लचर दिखी. जाम को समाप्त कराने में ट्रैफिक विभाग काफी उदासीन बना रहा. ट्रैफिक के अधिकारी व जवान मेन रोड में पहुंच वाहनों को पंक्तबद्ध करते दिखे. जबकि नगर का जाम प्वाइंट गोलंबर टर्निंग प्वाइंट को भगवान भरोसे छोड़ दिया गया. वहीं समयांतराल पर वाहनों के संचालन के साथ धीरे-धीरे जाम सामप्त हुआ. जिसके बाद लोगों ने राहत महसूस किया.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है