डुमरांव. बुधवार को हुई बारिश के बाद लोगों को उमसभरी गर्मी से कुछ राहत मिली है तो वही किसानों के चेहरे पर बारिश होने की उम्मीद से थोड़ी मुस्कान देखने को मिल रही है. किसान सलाहकार दिलीप शर्मा ने बताया कि डुमरांव में यह बारिश गुरूवार की सुबह 8 बजे 27.6 एम एम दर्ज की गयी है. इसके पूर्व बीते 10 जुलाई को 47.02 एम एम बारिश दर्ज किया गया था, उन्होंने बताया कि इसके पूर्व 2 जुलाई को 25.08 एम एम व 4 जुलाई को 3.06 एम एम बारिश दर्ज की गयी थी. वही लोगों ने बताया यह बारिश डुमरांव और आसपास के कुछ जगहों में हल्की तो अन्य कुछ जगहों पर छिटपुट होकर रह गयी, जब कि गुरूवार की सुबह भी कुछ जगहों पर छिटपुट बारिश हुयी. लोगों ने बताया कि बारिश के दौरान विभिन्न जगहों पर बिजली भी गुल रही, जिसके कारण बिजली उपभोक्ताओं को पेयजल सहित बिजली ना रहने के चलते परेशानियों का सामना करना पड़ा. वही इस बारिश के होने से किसानों में खुशी है लेकिन किसानों को अभी और बारिश का इंतजार है. जब कि गुरूवार को रूक रूककर आसमान में बादल मंडराते रहे, लोगों ने बताया कि जिस दिन बारिश नही हो रही है उस दिन उमसभरी गर्मी बढ़ जा रही है जिसके बीच बिजली की भी आंख मिचौली भी और बढ जाती है.प्रखंड के विभिन्न क्षेत्रों में किसान पानी की समस्या से जूझ रहे हैं जो अपने धान की खेती के काम को पुरा करने के लिए परेशान हैं. किसानों ने बताया कि इस बारिश से थोड़ी सी राहत मिलने की उम्मीद है अगर और समय-समय पर बारिश का साथ मिलता रहे तो खेतों में रोपनी का काम पूरा होने की उम्मीद बढ़ जाएगी लेकिन अभी तक लगातार बारिश के लिए किसान आसमान में टकटकी लगाए बैठे हैं. जब कि गुरूवार को रूक रूककर आसमान में बादल मंडराते रहे, लोगों ने बताया कि जिस दिन बारिश नही हो रही है उस दिन उमसभरी गर्मी बढ़ जा रही है जिसके बीच बिजली की भी आंख मिचौली भी और बढ जाती है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है