चौसा
. प्रखंड स्थित मुफस्सिल थाना क्षेत के ढुढ़नी गांव में गुरुवार की देर शाम जंग बहादुर सिंह के घर निगरानी टीम ने छापेमारी की. जंगबहादुर सिंह बिहार पुल निर्माण निगम के प्रोजेक्ट इंजीनियर हैं. अचानक पहुंची पुलिस के साथ कई वाहनों से उन गांव में हड़कंप मच गया. बताया जा रहा है कि वह इसी माह सेवानिवृत्त होने वाले है.छापेमारी में मिले करोड़ों रुपये की चल-अचल संपत्ति के दस्तावेज
उनके पास करोड़ों की सम्पति अर्जित करने का मामला था. जिसको लेकर पटना से लेकर उनके पैतृक गांव तक निगरानी विभाग की टीम द्वारा छपेमारी की गयी. गुरुवार को अपराह्न तीन बजे के लगभग की पटना से यहां टीम आ धमकी थी. उनके पैतृक गांव के घर में तलाश शुरू हुई. विभाग को प्राप्त शिकायत के अनुसार उन्होंने करोड़ों रुपये की चल व अचल संपत्ति अर्जित की है. जिसमें पटना और बक्सर में करोड़ों रुपये की भूमि व फ्लैट होने की जानकारी मिली है. प्रारंभिक जांच में मामला सत्य मिलने के बाद निगरानी की टीम ने इनकी जांच शुरू की. जांच रात 11 बजे तक चली. सूत्रों ने बताया मौजूदा जांच में कुछ जमीन के कागजात हाथ लगे हैं जो करोड़ों रुपये की है. जंग बहादुर सिंह इसी माह की 31 तारीख को सेवानिवृत्त होने वाले हैं.
ढुढंनी में छापामारी के बारे में पता करने पर ज्ञात हुआ कि यहां पैतृक आवास से करोड़ों रुपये की भूमि के कागजात निगरानी को हाथ लगे हैं. जिसे टीम अपने साथ ले गयी. इसे लेकर निगरानी ने उनके खिलाफ मामला भी दर्ज की है. सूत्रों का कहना है कि उन्होंने अपनी पत्नी के नाम से बक्सर में भी आलीशान बंग्ला बनवाया है. जिसकी कीमत करोड़ों रुपये है. पत्नी भारती देवी, बेटा मयंक मधुकर के नाम से इउी को कागजात मिला है.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है