Buxar News: ब्रह्मपुर के चार नियोजित शिक्षकों को शिक्षा विभाग ने किया बर्खास्त

फर्जी प्रमाणपत्र पर नौकरी हासिल करने वाले प्रखंड के तीन शिक्षकों व कोर्ट द्वारा आजीवन कारावास की सजा दिये जाने पर एक शिक्षक पर शिक्षा विभाग ने कार्रवाई की है.

By Prabhat Khabar News Desk | December 14, 2024 9:44 PM

ब्रह्मपुर

. फर्जी प्रमाणपत्र पर नौकरी हासिल करने वाले प्रखंड के तीन शिक्षकों व कोर्ट द्वारा आजीवन कारावास की सजा दिये जाने पर एक शिक्षक पर शिक्षा विभाग ने कार्रवाई की है. तीन फर्जी शिक्षक समेत एक को आजीवन कारावास पर बर्खास्तगी की कार्रवाई की गयी है.

फर्जी प्रमाणपत्र के सहारे कई सालों से कर रहे थे नौकरी

फर्जी प्रमाणपत्र के सहारे कई साल से नौकरी कर रहे थे और स्कूल में बच्चों को पढ़ाने का काम कर रहे थे. विभागीय जांच में फर्जीवाड़े का खुलासा हुआ. तीन फर्जी शिक्षक समेत एक को आजीवन कारावास पर बर्खास्तगी की कार्रवाई की गयी है.जिसके बाद शिक्षा विभाग ने तीन शिक्षकों को बर्खास्त कर दिया. इन चारों शिक्षकों के प्रमाणपत्र फर्जी पाये गये थे. जिसके बाद यह कार्रवाई की गयी. इस मामले में डीपीओ ने संबंधित नियोजन इकाई के सचिव को इनके खिलाफ प्राथमिकी दर्ज करने और सर्टिफिकेट केस दर्ज करने का निर्देश दिया है. फर्जी प्रमाण पत्र पर नौकरी करने वाले इन टीचरों से सरकारी राशि की भी वसूली होगी. और केस दर्ज भी होगा.

इन शिक्षकों की हुई बर्खास्तगी

फर्जी सर्टिफिकेट पर नौकरी करने वाले मध्य विद्यालय बड़की नैनिजोर के नियोजित शिक्षक उमेश प्रसाद, मध्य विद्यालय चंद्रपुरा के नियोजित शिक्षक राम प्रवेश यादव व कन्या मध्य विद्यालय गायघाट के नियोजित शिक्षक भारत कुमार यादव को नियोजन इकाई द्वारा बर्खास्त कर दिया गया. इसके अलावा मध्य विद्यालय मनकी के नियोजित शिक्षक सुदर्शन राम को आजीवन कारावास की सजा कोर्ट द्वारा सुनाए जाने के बाद जिला शिक्षा पदाधिकारी के आदेश पर बर्खास्त किया गया है. फर्जी सर्टिफिकेट पर नौकरी करने वाले तीनों बर्खास्त शिक्षकों के विरुद्ध प्राथमिकी दर्ज कर वेतन वसूली की कार्रवाई भी शुरू कर दी गई है. प्रखंड विकास पदाधिकारी सह नियोजन इकाई के सचिव सोनू कुमार ने यह जानकारी दी.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version