नाली के विवाद में पीपी रोड में आठ राउंड चली गोली, मची भगदड़

रविवार की देर शाम शहर के पीपी रोड में नाली के विवाद में दबंगों ने आठ राउंड गोली चलायी

By Prabhat Khabar News Desk | August 18, 2024 9:54 PM

बक्सर. रविवार की देर शाम शहर के पीपी रोड में नाली के विवाद में दबंगों ने आठ राउंड गोली चलायी. जिसे लेकर भगदड़ मच गया. यह घटना पीपीरोड के फरिदिया मेडिकल के ठीक सामने की है. घटना की सूचना मिलते ही नगर थानाध्यक्ष संजय कुमार सिन्हा पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंच गए. वही इस मामले में आरोपियों की पहचान करने में जुट गयी. घटना में शामिल तकरीबन पांच लोगों को पुलिस हिरासत में लेकर पूछताछ कर रही है. वही एक लाइसेंसी हथियार भी बरामद किया गया है. हालांकि घटना की जानकारी मिलते ही पुलिस अधीक्षक मनीष कुमार भी नगर थाना पहुंचकर जांच में जुट गए, और हिरासत में लिए गए लोगों से पूछताछ की जा रही थी. इस मामले में नगर थानाध्यक्ष संजय कुमार सिन्हा ने बताया कि देर शाम नाली विवाद को लेकर आठ राउंड गोली चलायी गयी है. पीड़ित के बयान पर प्राथमिकी दर्ज करने की कार्रवाई की जा रही है. बताया जाता है कि पीपी रोड में रामस्वरूप अग्रवाल और बबलू गुप्ता के बीच नाली के सवाल को लेकर हुए विवाद में गोली चली है. रामस्वरूप अग्रवाल ने पुलिस को बताया कि आरोपी बबलू गुप्ता पिता रामेश्वर गुप्ता के बगल में मैं जमीन खरीदा हूं. जिस जमीन से आरोपी नाले की पानी का निकासी कर रहे थे. मना करने पर अपने भतीजा अमन गुप्ता के साथ कुल सात की संख्या में लोग मेरे घर आए और घर में घुसकर महिलाएं के साथ छेडखानी करने लगे. विरोध करने पर फायरिंग करने लगे. जिस कारण राम स्वरूप के घर के दीवार में चार पांच जगहों पर गोली के निशान लगे हैं. इधर इस मामले की सूचना मिलते ही पुलिस अधीक्षक मनीष कुमार भी नगर थाना पहुंचकर हिरासत में लिये गए लोगों से पूछताछ की. वही घटना के बाद घटना स्थल से लेकर नगर थाना तक लोगों की भीड़ जुट गयी.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version